उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में मनाया गया चाचा नेहरू का 130वां जन्मदिन

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन पूरे देश में मनाया गया. इसी क्रम में मथुरा और चित्रकूट के परिषदीय विद्यालयों में भी चाचा नेहरू का जन्मदिन अलग अंदाज में मनाया गया.

बाल दिवस

By

Published : Nov 15, 2019, 3:50 AM IST

लखनऊ: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन पूरे देश में मनाया गया. इस दौरान मथुरा में कांग्रेसियों ने नेहरू जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर जवाहरलाल नेहरू अमर रहे, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. चित्रकूट में भी नागरिक उड्डयन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ने बाल दिवस के अवसर पर श्री जी इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया.

मथुरा में मनाया गया बाल दिवस.
मथुरा में कांग्रेसियों ने मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिनइस दौरान पूर्व कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. अगर नेहरू जी नहीं होते तो देश इस स्थान पर नहीं होता . आजादी के लगभग 70 साल हो गए हैं और आज भी दुनिया में नेहरू जी की पॉलिसी को सब याद करते हैं

चित्रकूट में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने बनाए विज्ञान और प्रदूषण से संबंधित मॉडल
बाल दिवस के अवसर पर छोटे-छोटे छात्रों द्वारा विज्ञान और प्रदूषण से संबंधित कई ऐसे मॉडल बनाए गए जिन्हें देखकर प्रभारी मंत्री नंदगोपाल गुप्ता अचंभित रह गए. बच्चों ने जहां वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और स्थल प्रदूषण की बात को अपने मॉडल से समझाने की कोशिश की. मंत्री ने बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया और कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य है.

चित्रकूट में मनाया गया बाल दिवस.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराजः आनंद भवन में मनाया गया पं नेहरू का 130 वां जन्मदिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details