लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोरोना के संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है. कोरोना के संबंध में जारी नए निर्देश के अनुसार, अब दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच होगी. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यदि किसी यात्री में लक्षण दिखाई देते हैं तो उसके लिए आरटीसीपीसीआर जांच कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है.
जांच के लिए कैलेंडर किया गया तैयार
प्रत्येक जिले में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, स्कूल, कॉलेज में कोविड-19 की जांच के लिए क्षेत्रवार जांच कैलेंडर तैयार किया गया है. यह सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को उपलब्ध कराया जा चुका है. इस कैलेंडर में वर्णित व्यवस्था के अनुसार अग्रेतर कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जाए. जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से प्रत्येक दिन आईसीसीसी में कोविड-19 संक्रमण के बचाव और रोकथाम के साथ ही वैक्सीनेशन की समीक्षा करने के लिए कहा गया है.