लखनऊ :योगी-2 सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को दोपहर चार बजे अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री विपक्ष के बड़े नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. करीब 65000 लोगों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में करीब 50 मंत्री इस दौरान शपथ लेंगे जिसमें तीन उप मुख्यमंत्री भी हो सकते हैं. अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं.
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 10 मार्च को आए चुनाव परिणाम में उत्तर प्रदेश में जबरदस्त जीत हासिल की है. बहुमत के लिए जरूरी 203 सीट के मुकाबले भाजपा ने 273 सीटे जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. इस जीत के बाद सभी को इस बात का इंतजार था कि शपथ ग्रहण कब होगा. शपथ ग्रहण होने के साथ ही कई अन्य राज भी फाश होगा. जैसे मंत्रिमंडल में कितने सदस्य होंगे कौन-कौन मंत्रिमंडल में शामिल होगा. इसके अतिरिक्त कितने उप मुख्यमंत्री होंगे यह सब कुछ तय होना है.
इस बीच में होली बीतते ही उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पद और गोपनीयता की शपथ इकाना स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले भव्य समारोह में लेंगे. इस दौरान के साथ में 50 सदस्यीय मंत्रिमंडल हो सकता है.
पांच साल के सफल कार्यकाल के बाद यूपी की सत्ता में वापसी कर अपनी पार्टी खुद के लिए 37 साल पुराना मिथक तोड़कर इतिहास रचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में होगा.