उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Global Investors Summit : सीएम योगी समेत 16 मंत्रियों का 20 देशों का दौरा, उद्योगपतियों को करेंगे आमंत्रित - मंत्री संजय निषाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और कैबिनेट मंत्रियों का 18 नवंबर से 20 दिसंबर तक विश्व के अलग-अलग देशों में दौरा होगा. सीएम योगी समेत 16 मंत्री 20 देशों का दौरा करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 12, 2022, 3:02 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और कैबिनेट मंत्रियों का 18 नवंबर से 20 दिसंबर तक विश्व के अलग-अलग देशों में दौरा होगा. सीएम योगी समेत 16 मंत्री 20 देशों का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री और उनकी टीम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करेगी. 10 लाख करोड़ रुपए निवेश लाने का लक्ष्य रखा गया है.

सीएम योगी अमेरिका और ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी लंदन, न्यूयाॅर्क, डैलस, शिकागो जाएंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पेरिस जाएंगे तो उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ब्राजील की यात्रा करेंगे. समिट लखनऊ में अगले साल 10 से 12 फरवरी तक होगी. सीएम गुजरात प्रचार अभियान के बाद विदेश के लिए निकलेंगे. दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारी विदेश दौरे पर जाएंगे.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

29 नवंबर से पांच दिसंबर तक केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम रहेगा. नीदरलैंड और फ्रांस की राजधानी पेरिस जाएंगे. केशव मौर्य के साथ आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय रहेंगे. 8 से 14 दिसंबर तक ब्रजेश पाठक ब्राजील जाएंगे. ब्रजेश पाठक के साथ मंत्री संजय निषाद जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी विदेश जाएंगे. मंत्री धर्मपाल के साथ 28 नवंबर से पांच दिसंबर तक का दौरा होगा. सुरेश खन्ना एक से पांच दिसंबर दुबई, आबुधाबी में रहेंगे.

मंत्री एके शर्मा

मंत्री नंदी सात से 20 दिसंबर तक विदेश दौरे पर जाएंगे. मंत्री नंदी के साथ लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद रहेंगे. आशीष पटेल, जयवीर सिंह जापान, साउथ अफ्रीका जाएंगे. उनका दौरा 18 से 23 नवंबर तक होगा. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व मंत्री एके शर्मा का 16 से 22 दिसंबर तक दौरा होगा. स्वतंत्र देव, एके शर्मा सिडनी, सिंगापुर और बैंकॉक जाएंगे. सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य इजराइल यात्रा पर जाएंगे. मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और अनिल राजभर भी विदेश जाएंगे. 15 से 20 दिसंबर तक पोर्ट लुइस और जोहान्सबर्ग का उनका दौरा होगा.

यह भी पढ़ें : डेंगू के लिए हर जिले में बनेंगे डेडिकेटेड हॉस्पिटल, मुख्यमंत्री ने कहा, घर-घर कराएं स्क्रीनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details