लखनऊः मुख्तार अंसारी के नाम पर 2.5 करोड़ की ठगी
01:26 March 14
यूपी के लखनऊ में मुख्तार अंसारी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस मामले में कोतवाली चिनहट में FIR दर्ज कराई है. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने जमीन दिलाने के नाम पर 2.5 करोड़ की ठगी की है.
लखनऊः भले ही पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में अभियान 420 चलाकर जालसालों के खिलाफ कार्रवाई के दावे किए गए हों, लेकिन इन तमाम प्रयासों के बावजूद भी ठगी और जालसाजी पर लगाम लगाने में लखनऊ पुलिस नाकामयाब नजर आ रही है. चिनहट थाना क्षेत्र में मुख्तार अंसारी के नाम पर ठगी करने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़ित फैजान अहमद का आरोप है कि आरोपी शकील, जीशान, अहमद, इरफान, राणा रिजवी ने अपने आपको मुख्तार अंसारी का करीबी बताते हुए प्लॉट दिलाने की बात कही थी. प्लाट दिलाने के नाम पर इन लोगों ने 2.5 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन अभी तक न ही प्लाट उपलब्ध कराया गया है और न पैसे वापस किए गए हैं. वहीं इस मामले में डीसीपी सोमेश वर्मा ने बताया कि पिछले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर राजधानी का जिला प्रशासन मुस्तैद
मुख्तार अंसारी का नाम लेकर ठगी को दिया अंजाम
पीड़ित के अनुसार सभी आरोपियों ने अपने आप को बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का करीबी बताया था और अपना रसूख दिखाते हुए चिनहट थाने के अंतर्गत जमीन दिलाने का वादा किया था. प्लाट के एडवांस भुगतान के तौर पर पीड़ित ने 2.5 करोड़ रुपये आरोपियों को दिए जिसके बाद लंबे समय तक आरोपी पीड़ित को गुमराह करते रहे. अब आरोपी न पीड़ित का पैसा वापस कर रहे हैं और न ही जमीन दिला रहे हैं.