उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ISI एजेंट रजाक भाई कुंभार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल - UAPA एक्ट

आईएसआई एजेंट रजाक भाई कुंभार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. यह चार्जशीट राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दाखिल की है.

NIA files charge sheet against ISI agent Razak Bhai Kumbhar
रजाक भाई कुंभार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल.

By

Published : Feb 26, 2021, 3:35 PM IST

लखनऊ :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आईएसआई एजेंट रजाक भाई कुंभार के खिलाफ आपराधिक साजिश और UAPA एक्ट में शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल की है. रजाक भाई कुंभार चंदौली से बीते दिनों पकड़े गए आईएसआई एजेंट राशिद को फंड मुहैया कराता था. यह पाकिस्तानी हैंडलर हामिद के लिए काम करता था.

एटीएस के अधिकारियों की मानें तोरजाक भाई कुंभारपाकिस्तान की दो बार यात्राएं कर चुका है. वह पाकिस्तानी हैंडलर हमीद के लगातार संपर्क में था. एटीएस ने इन सारी जानकारियों को कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में मेंशन किया है.

गुजरात से पकड़ा गया रजाक भाई

विवेचक ने UAPA एक्ट में रजाक भाई कुंभार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. एनआईए ने गुजरात के कच्छ से रजाक की गिरफ्तारी की थी. अब कोर्ट पूरे मामले की सुनवाई करेगी और चार्जशीट पर आगे की कार्रवाई तय करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details