उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए प्रक्रिया में बदलाव, जाने कैसे होंगे दाखिले - लखनऊ खबर

प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई मुख्य प्रवेश परीक्षा देनी होगी. जेईई मुख्य प्रवेश परीक्षा वर्ष 2021 से हर साल चार बार आयोजित की जाएगी. एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी जा रही है.

तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए प्रक्रिया में बदलाव
तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए प्रक्रिया में बदलाव

By

Published : Feb 18, 2021, 9:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी समेत प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए इस बार प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. इस बार इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) नहीं कराएगा. सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले अब जेईई मेन्स के नतीजों के आधार पर लिए जाएंगे. इसके लिए आवेदन पहले ही हो चुके हैं. अब बी.फार्मा, एमसीए जैसे करीब 13 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी जा रही है.

जानकारी देते कुलपति प्रो. विनय पाठक.

ETV BHARAT से खास बातचीत में एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अप्रैल में यह परीक्षा कराई जाएगी. प्रवेश परीक्षा के नतीजों के आधार पर मई-जून में एकेटीयू काउंसलिंग कराएगा. उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथि से लेकर शुल्क तक पर फैसला होना अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा.

अब ऐसे होंगे बीटेक में दाखिले
कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि बीटेक/बीआर्क/एमटेक इंटीग्रेटेड में प्रवेश के लिए जेईई (मुख्य) प्रवेश परीक्षा देनी होगी. जेईई मुख्य प्रवेश परीक्षा वर्ष 2021 से हर साल चार बार आयोजित की जाएगी. इसमें पहला सत्र फरवरी, 2021 में दूसरा सत्र मार्च 2021, तीसरा सत्र अप्रैल, 2021 और चौथा सत्र मई 2021 में आयोजित किया जाएगा.

ऐसे होंगे बीएचएमसीटी एवं एमबीए में प्रवेश
बीएचएमसीटी एवं एमबीए में प्रवेश के लिए एनटीए की ओर से प्रवेश परीक्षा एनसीएचएम जेईई एवं सीमेट देनी होगी.

ऐसे होंगे बी.फार्मा समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश
बीफार्म, बीएफए, बीएफएडी, बीडेस, बीवॉक, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए, एमसीए इंटीग्रेटेड, बीटेक लेटरल इंट्री, बीफार्म लेटरल इंट्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए अलग से राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त परीक्षाएं कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details