उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी: प्रदेश में दो दिनों तक होगी बारिश, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल - Meteorological Department Lucknow

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके चलते राजधानी और आस-पास के जिलों में मौसम ठंडा रहेगा. कई जिलों में आंशिक रुप से हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 27, 2019, 8:27 AM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ सहित इसके आस-पास के इलाके में आमतौर पर बारिश या गरज के साथ आसमान में बादल छाये रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.


मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. तीन दिन बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजधानी में बारिश का प्रभाव कम हो जाएगा. प्रदेश में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.

पढ़ें:- पूर्वी उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 27-28 सितंबर को बारिश होगी. बारिश का आलम 29 सितंबर तक यही रहेगा. इस बीच 27 और 28 सिंतबर को पूर्वांचल के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है. अगर तेज बारिश हुई तो इस बार ठंडी का मौसम भी जल्दी शुरू हो सकता है.

शहर न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
आगरा 23.0 29.0
अलीगढ़ 22.0 29.0
प्रयागराज 23.0 28.0
बांदा 23.0 27.0
गोरखपुर 23.0 26.0
झांसी 22.0 29.0
कानपुर 22.0 27.0
लखनऊ 23.0 26.0
मेरठ 23.0 28.0
वाराणसी 22.0 25.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details