उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहुबली विजय मिश्रा पर एक और केस, आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा दर्ज

भदोही जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी पर विजिलेंस ने हाडिया थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है. आय से 10 गुना अधिक संपत्ति के मामले में यह मुकदमा दर्ज किया गया है.

lucknow
विजय मिश्रा पर विजिलेंस का शिकंजा

By

Published : Jan 21, 2021, 9:25 PM IST

लखनऊः भदोही जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी पर विजिलेंस ने हाडिया थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है. आय से 10 गुना अधिक संपत्ति के मामले में यह मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में अब विजिलेंस का शिकंजा विजय मिश्रा के खिलाफ कसने लगा है. धोखाधड़ी के मामले में बाहुबली विधायक इन दिनों आगरा जेल में बंद है. शासन के आदेश पर साल 2002 से 2017 की अवधि में विजिलेंस ने संपत्तियों का ब्यौरा जुटाया. इस दौरान विजय मिश्रा और उनकी एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा कि आय 2.32 करोड रुपए होनी चाहिए. जबकि इसी अवधि में 23.81 करोड़ की संपत्ति जांच में पाई गई.

आय से अधिक विजय मिश्रा की संपत्ति
भदोही जनपद के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनकी एमएलसी पत्नी राम लली मिश्रा के खिलाफ शासन के आदेश पर विजिलेंस ने साल 2002 से 2017 के बीच आय की जांच की. विजिलेंस की जांच में विजय मिश्रा की आय से 10 गुना ज्यादा संपत्ति पाई गई. इसी के लेकर प्रयागराज के हड़िया जिले में एफआईआर दर्ज की गई है. इस पूरे मामले में विजिलेंस ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेजी थी. शासन की हरी झंडी के बाद विजिलेंस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अब जांच तेज कर दी है.

आगरा जेल में बंद है विजय मिश्रा
आपको बता दें बाहुबली विधायक विजय मिश्रा संपत्ति हड़पने के मामले में धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी के आरोप में आगरा जेल में बंद हैं. फिलहाल विजय मिश्रा के खिलाफ 70 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details