उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कबड्डी खिलाड़ी सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज - 108 सेवा के कर्मचारियों पर एफआईआर

राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में दो दिन पूर्व जीवीके सेंटर पर 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों के प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने चार एम्बुलेंस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन कर्मचारियों में कबड्डी खिलाड़ी दिनेश सिंह का भी नाम शामिल है.

आशियाना थाना लखनऊ
आशियाना थाना लखनऊ

By

Published : Nov 27, 2020, 10:34 PM IST

लखनऊ: 108 के कर्मचारी कबड्डी खिलाड़ी दिनेश सिंह के नेतृत्व में जीवीके ईएमआरआई के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दिनेश सिंह के नेतृत्व में 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी दो दिन पहले आशियाना स्थित जीवीके के कार्यालय में प्रदर्शन करने गए थे. जिसके बाद जीवीके सेंटर के वाइस प्रेसिडेंट ने दिनेश सिंह समेत लगभग तीन दर्जन कर्मचारियों के खिलाफ सेंटर के मेन गेट पर ताला लगाकर आपातकालीन सेवाओं को बाधित करने और सुरक्षा गार्डों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया.


आशियाना थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी में दर्ज मुकदमे के बारे में बताया कि पावर हाउस चौराहा निकट सेक्टर डी-1 में संचालित आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 और 102 जीवीके के वाइस प्रेसिडेंट टीवीएसके रेड्डी ने कबड्डी खिलाड़ी दिनेश सिंह समेत 20-30 साथियों संग 2 दिन पूर्व 108 एंबुलेंस सेवा के ऑफिस में हंगामा काटने गेट पर ताला लगाकर सरकारी एंबुलेंस सेवा को बाधित करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी. साथ ही दिनेश सिंह पर यह भी आरोप लगाया गया कि उनके द्वारा अपने साथियों रिश्तेदारों को सेंटर में नौकरी लगाने के लिए दबाव बनाना व कई बार एंबुलेंस कर्मचारियों के स्थानांतरण कराने का जीवीके के अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. वाइस प्रेसिडेंट की शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


108 के कर्मचारी 1 साल से बकाया वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कबड्डी खिलाड़ी दिनेश सिंह भी खिलाड़ियों के साथ मिलकर 108 कर्मचारियों का समर्थन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details