लखनऊ: पारा थाना क्षेत्र के मोहनरोड खुशहालगंज हरदोईया मोड़ पर नारायणपुर रोड से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई. कार अनियंत्रित होकर मिठाई की दुकान पर रखे काउंटर को तोड़कर खाई में जा गिरी. इससे मिष्ठान भंडार का भी काफी नुकसान हो गया. वहीं गाड़ी में बैठा चालक और बाकी लोग बाल-बाल बच गए.
लखनऊ: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी तेज रफ्तार कार - लखनऊ ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोट आई है.
खाई में गिरी तेज रफ्तार कार
बता दें कि घटना रविवार देर रात की है. घटना के दौरान मिठाई की दुकान बंद थी, जिससे जान-माल की हानि नहीं हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया.
पारा इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मिठाई की गुमटी में रखे काउंटर को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी. हादसे में चालक और कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.