लखनऊ : जिले के पारा थाना क्षेत्र में रविवार को कार सवार रईसजादों ने पेट्रोल पंप पर नाइट्रोजन गैस भरने वाले कर्मचारी को कार से घसीटा. बताया जा रहा है कि रईसजादों ने पेट्रोल पंप पर नाइट्रोजन गैस भरवाई. हवा भरवाने के बाद जब कर्मचारी ने 40 रुपये मांगे तो कार सवारों रईसजादों ने गालियां देते हुए उसे कार के साथ घसीट ले गए. थोड़ी दूरी पर कर्मचारी को धक्का देकर वे वहां से भाग निकले.
गैस भरवाने के मांगे थे पैसे, कर्मचारी को कार से 20 मीटर तक घसीटा
लखनऊ में कार सवार रईसजादों ने पैसे मांगने पर नाइट्रोजन गैस भरने वाले कर्मचारी को कार से 20 मीटर तक घसीटा. हवा भरवाने के बाद जब कर्मचारी ने 40 रुपये मांगे तो कार सवारों रईसजादों ने गालियां देते हुए उसे कार के साथ घसीट ले गए.
इसे भी पढ़ें- कार सवारों की दिखी दबंगई, बोनट पर लटके युवक को घसीटा
बालाजी फिलिंग स्टेशन पर कार से आए रईसजादों ने नाइट्रोजन हवा भरवाई और गाड़ी लेकर चलने लगे तभी पेट्रोल पंप कर्मी ने नाइट्रोजन हवा के 40 रुपये मांगे, जिस पर रईसजादों ने उसके साथ गाली-गलौज वह बदतमीजी की. इसके बाद वह पेट्रोल पंप कर्मचारी को करीब 20 मीटर तक गाड़ी से घसीटते रहे और फिर उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. यह सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मामले की जानकारी पर पेट्रोल पंप मालिक ने पारा थाने पर तहरीर दी, लेकिन देर रात तक करीब 11 बजे तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई.