लखनऊ:यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच शाम करीब 4:00 बजे शुरू हुआ मनाने का दूसरा प्रयास भी विफल हो गया. जिला प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह अपनी बात पर अड़े रहे. उधर, वार्ता विफल होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने विधान भवन की ओर रुख कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से लगाई गई बैरिकेटिंग पर जमकर धक्का-मुक्की हुई. अभ्यर्थियों की ओर से कई जगह बैरिकेटिंग तोड़ने की भी कोशिश की गई. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से आरएएफ को भी तैनात कर दिया गया है. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे यह युवक पीछे हटने को तैयार नहीं है. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें मनाने की खूब कोशिश की गई. लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है.
विधानसभा की ओर किया कूच
यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रदेश सरकार को दिए गए 2:00 बजे तक का अल्टीमेटम पूरा हो चुका है. पहले अधिकारी प्रदर्शनकारियों को मनाने में लगे हुए थे लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर सभी प्रदर्शनकारियों को विधानसभा की ओर बढ़ने लगे हैं. पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी है. सभी को इको गार्डन के अंदर ही रोक दिया है. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ. दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की जारी है. चंद्रशेखर बैरिकेटिंग के ऊपर माइक से अपने लोगों और पुलिस को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने की अपील कर रहे हैं. लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. पुलिस की तरफ से सभी को मौके पर ही रोक दिया गया है. बता दें कि प्रदर्शनकारियो ने प्रदेश सरकार को दोपहर 2:00 बजे तक का समय दिया गया था. इस दौरान आरक्षण के प्रावधान लागू किए जाने के संबंध में ठोस कदम उठाए जाने की बात कही गई थी.
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही 69 हजार शिक्षक भर्ती के ओबीसी अभ्यर्थी सैकड़ों की संख्या में इको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों पर शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों की अनदेखी को लेकर हो रहे इस प्रदर्शन को भीम आर्मी के चंद्रशेखर अगुवाई कर रहे हैं. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर करीब 12 बजे धरना स्थल पर पहुंचे थे. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने प्रदेश सरकार को दोपहर दो बजे तक का समय दिया है. भीम आर्मी प्रमुख ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि सरकार आरक्षण के संबंध में अपना फैसला ले, अन्यथा पहली बार लखनऊ में बहुत बड़ा आंदोलन होगा. जिसे लखनऊ की जनता याद रखेगी.
फैसला करें सरकार नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन
बता दें कि भीम आर्मी प्रमुख की अपील पर प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में युवक यहां पहुंचे हैं. दोपहर करीब 12 बजे चंद्रशेखर धरना स्थल पर पहुंचे थे. आंदोलन की कोर टीम के साथ चर्चा करने के बाद उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम जारी किया है.
एक सवाल के जवाब में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि उनका कोर्ट से भरोसा कम होता जा रहा है. उनका कहना है कि एक विचारधारा के लोग ही यहां अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं. ऐसे में सुनवाई भी ठीक से नहीं होती. उन्होंने कहा कि दलित को न्याय कहां से मिलेगा. यहां दलित को सिर्फ गुमराह किया जाता. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे कुछ करें लेकिन आज हम अपना अधिकार लिए बगैर यहां से नहीं जाएंगे.