उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदर्शनकारियों को मनाने का दूसरा प्रयास भी हुआ विफल, तोड़ी गई बैरिकेटिंग, आरएएफ तैनात

69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण के प्रकरण को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. विरोध प्रदर्शन के बीच प्रदेश सरकार को दिए गए 2:00 बजे तक का अल्टीमेटम पूरा हो चुका है. पहले अधिकारी प्रदर्शनकारियों को मनाने में लगे हुए थे लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर सभी प्रदर्शनकारियों को विधानसभा की ओर बढ़ने लगे हैं. पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी है. सभी को इको गार्डन के अंदर ही रोक दिया है.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर करेंगे अगुवाई
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर करेंगे अगुवाई

By

Published : Sep 6, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 5:27 PM IST

लखनऊ:यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच शाम करीब 4:00 बजे शुरू हुआ मनाने का दूसरा प्रयास भी विफल हो गया. जिला प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह अपनी बात पर अड़े रहे. उधर, वार्ता विफल होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने विधान भवन की ओर रुख कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से लगाई गई बैरिकेटिंग पर जमकर धक्का-मुक्की हुई. अभ्यर्थियों की ओर से कई जगह बैरिकेटिंग तोड़ने की भी कोशिश की गई. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से आरएएफ को भी तैनात कर दिया गया है. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे यह युवक पीछे हटने को तैयार नहीं है. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें मनाने की खूब कोशिश की गई. लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है.

विधानसभा की ओर किया कूच

यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रदेश सरकार को दिए गए 2:00 बजे तक का अल्टीमेटम पूरा हो चुका है. पहले अधिकारी प्रदर्शनकारियों को मनाने में लगे हुए थे लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर सभी प्रदर्शनकारियों को विधानसभा की ओर बढ़ने लगे हैं. पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी है. सभी को इको गार्डन के अंदर ही रोक दिया है. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ. दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की जारी है. चंद्रशेखर बैरिकेटिंग के ऊपर माइक से अपने लोगों और पुलिस को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने की अपील कर रहे हैं. लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. पुलिस की तरफ से सभी को मौके पर ही रोक दिया गया है. बता दें कि प्रदर्शनकारियो ने प्रदेश सरकार को दोपहर 2:00 बजे तक का समय दिया गया था. इस दौरान आरक्षण के प्रावधान लागू किए जाने के संबंध में ठोस कदम उठाए जाने की बात कही गई थी.

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही 69 हजार शिक्षक भर्ती के ओबीसी अभ्यर्थी सैकड़ों की संख्या में इको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों पर शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों की अनदेखी को लेकर हो रहे इस प्रदर्शन को भीम आर्मी के चंद्रशेखर अगुवाई कर रहे हैं. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर करीब 12 बजे धरना स्थल पर पहुंचे थे. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने प्रदेश सरकार को दोपहर दो बजे तक का समय दिया है. भीम आर्मी प्रमुख ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि सरकार आरक्षण के संबंध में अपना फैसला ले, अन्यथा पहली बार लखनऊ में बहुत बड़ा आंदोलन होगा. जिसे लखनऊ की जनता याद रखेगी.

विधानसभा की ओर प्रदर्शनकारियों ने किया कूच

फैसला करें सरकार नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

बता दें कि भीम आर्मी प्रमुख की अपील पर प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में युवक यहां पहुंचे हैं. दोपहर करीब 12 बजे चंद्रशेखर धरना स्थल पर पहुंचे थे. आंदोलन की कोर टीम के साथ चर्चा करने के बाद उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम जारी किया है.

पुलिस ने रोका

एक सवाल के जवाब में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि उनका कोर्ट से भरोसा कम होता जा रहा है. उनका कहना है कि एक विचारधारा के लोग ही यहां अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं. ऐसे में सुनवाई भी ठीक से नहीं होती. उन्होंने कहा कि दलित को न्याय कहां से मिलेगा. यहां दलित को सिर्फ गुमराह किया जाता. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे कुछ करें लेकिन आज हम अपना अधिकार लिए बगैर यहां से नहीं जाएंगे.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर करेंगे अगुवाई



यह हैं प्रदर्शनकारियों की आपत्ति

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में सरकारी कर्मचारियों आरक्षण के नियमों की अनदेखी की है. प्रदर्शनकारियों ने 69000 शिक्षक भर्ती के संबंध में आरक्षण अनियमितता को लेकर शिकायत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार में दर्ज कराई थी. जिसके बाद आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार तलब करके 29 अप्रैल को अपनी अंतरिम रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग को प्रेषित कर दी. इसमें, किसी भी पक्ष को 15 दिन के अंदर आपत्ति करने का अवसर भी प्रदान किया गया. आयोग द्वारा प्रेषित रिपोर्ट में बताया गया कि अनारक्षित की कटऑफ 67.11 के पश्चात ओबीसी कोटे में 18598 के स्थान पर ओबीसी के मात्र 2637 अभ्यर्थी हैं. बेसिक शिक्षा विभाग राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पर कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा है, इसलिए 29 जून 2021 से दलित पिछड़े अभ्यर्थी लगातार लखनऊ एससीईआरटी निशातगंज अनवरत आंदोलन कर रहे हैं.

लगातार जारी है प्रदर्शन

आरक्षण में धांधली के आरोप लगाते हुए यह अभ्यर्थी बीते कई महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री के कार्यालय तक अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं. बावजूद, कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. करीब एक महीना पहले भीम आर्मी भी इस आंदोलन से जुड़ गई. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने बीते दिनों अपने बयान में सरकार को आरक्षण के प्रावधानों को लागू किए जाने की मांग उठाई थी. उधर, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का कहना है कि भर्ती की प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों को पूरी तरह से लागू किया गया है.

बता दें कि सैकड़ों की संख्या में प्रदेशभर से युवक प्रदर्शन में शामिल होने आए हैं. इस सब के मद्देनजर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है. इको गार्डन और उसके आसपास के इलाकों में बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है. दरअसल, प्रदर्शनकारियों के मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की आशंकाओं के देखते हुए यह व्यवस्थाएं की गई हैं. हालांकि, अभी तक प्रदर्शनकारियों की ओर से इस संबंध में न तो कोई आधिकारिक घोषणा की गई है और न ही कोई कार्यक्रम जारी किया गया. आंदोलन की कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक के बाद ही उसको लेकर स्थिति स्पष्ट होगी.

बारिश में भी डटे प्रदर्शनकारी

बारिश में भी डटे प्रदर्शनकारी

राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित इको गार्डन धरना स्थल पर लगभग 78 दिन से 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी आरक्षण की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन अभ्यर्थियों के समर्थन में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज सुबह धरना स्थल पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही उनके साथ हजारों की संख्या में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे हैं. धरने को देखते हुए धरना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व पीएसी के जवान मौजूद हैं. करीब 1बजे तेज बारिश होने से धरना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन आरक्षण समर्थक कार्यकर्ता बारिश में भी उत्साह के साथ 'हम लेकर रहेंगे आरक्षण' के नारे लगाते हुए डटे रहे.

Last Updated : Sep 6, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details