लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर पार्टी ने बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से जय पाल सिंह व्यस्त, कानपुर-उन्नाव स्नातक क्षेत्र से अरुण पाठक, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक खंड क्षेत्र से देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर-उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से वेणु रंजन भदौरिया और झांसी-प्रयागराज शिक्षक स्नातक क्षेत्र से डॉ बाबू लाल तिवारी को चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया गया है.
विधान परिषद में स्नातक व शिक्षक पद पर प्रत्याशी घोषित, जानिए कौन हैं उम्मीदवार - स्नातक व शिक्षक पद पर प्रत्याशी घोषित
भाजपा ने सोमवार देर रात विधान परिषद (Legislative Council) में स्नातक व शिक्षक पद पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बता दें कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है.
विधान परिषद (Legislative Council) में स्नातक और शिक्षक क्षेत्र के लिए भाजपा के नाम तय हो गए हैं. नामों की घोषणा हो गई है. बताया जा रहा है कि जो एमएलसी अभी इन पदों पर हैं, भाजपा उनको ही अपना प्रत्याशी बनाएगी. मतदान 30 जनवरी को होना है. भारतीय जनता पार्टी इन एमएलसी को अपने पाले में लेकर अपनी ताकत को विधान परिषद में और बढ़ाना चाह रही है. विधानसभा का अगला सत्र फरवरी में होगा. जो कि बजट सत्र होगा. माना जा रहा है कि तब तक विधान परिषद (Legislative Council) अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित होगा.
विधान परिषद (Legislative Council) की पांच शिक्षक और स्नातक सीटों पर कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है. इनमें तीन स्नातक सीटें गोरखपुर-फैजाबाद, बरेली-मुरादाबाद और कानपुर खंड की हैं, वहीं इलाहाबाद-झांसी और कानपुर खंड शिक्षक जीते हैं. तीनों ही स्नातक सीटों पर अभी भाजपा का कब्जा है. यहां देवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण पाठक और डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त एमएलसी हैं, वहीं इलाहाबाद-झांसी शिक्षक सीट माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट और कानपुर शिक्षक सीट माध्यमिक शिक्षक संघ चंडीगढ़ के पास है. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि सभी वर्तमान एमएलसी को यह संकेत दिया जा रहा है कि अपने नामांकन की तैयारी भाजपा के टिकट से कर लें.
यह भी पढ़ें : सपा-भाजपा के सोशल मीडिया विवाद से सहमत नहीं बड़े नेता, फिर भी जारी है रार