लखनऊ:इन दिनों राजधानी लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर जगह-जगह चुनावी होर्डिंग की भरमार देखने को मिल रहा है. जिससे यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है. वहीं, पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान नगर निगम के मानकों का भी उल्लंघन किया जा रहा है. जिसको लेकर नगर निगम द्वारा आज अभियान चलाकर होर्डिंग को हटाने का काम किया गया. दूसरी तरफ मानक के विरुद्ध होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई में जुट गया है.
राजनीति का केंद्र लखनऊ में चुनावी मौसम आते ही सभी पार्टियां चुनाव प्रसार को लेकर राजधानी के सभी प्रमुख चौराहों पर होर्डिंग लगाने में जुट जाती हैं. इसी क्रम में राजधानी के सभी प्रमुख चौराहे होर्डिंग से पटे हुए हैं. इससे यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. साथ ही बिना टैक्स के होर्डिंग लगाकर नगर निगम के मानकों का भी उल्लंघन किया जा रहा है. इसको लेकर नगर निगम पूरी तरीके से एक्शन मोड में देखने को मिल रहा है.