लखनऊ: बस स्टेशन पर यात्रियों को उपलब्ध होगी कैब की सुविधा, बनाया जाएगा स्पेशल बूथ - बस स्टेशन पर कैब बूथ
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यात्रियों को बस स्टेशन पर ही सुविधा मिल सके इसके लिए कैब बूथ का बनाया जा रहा है. यहां पर एक एंट्री प्वाइंट बनाया जाएगा, जिस पर ओला उबर कैब मौजूद रहेंगी.
यात्रियों को उपलब्ध होगी कैब की सुविधा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अंतर्गत जिले में चौथे बस स्टेशन के रूप में शुरू होने वाले अवध बस स्टेशन पर अब यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. निगम ने यात्रियों को एक खास सुविधा देने की भी तैयारी कर ली है. रोडवेज अधिकारियों का प्लान है कि बस स्टेशन पर ही एक स्पेशल कैब बूथ बनाया जाए.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अवध बस स्टेशन पर प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का ख्याल रखा जा रहा है. परिवहन निगम शहीद पथ की तरफ से आने वाले रास्ते पर एक एंट्री गेट बनाएगा. बस स्टेशन पर ही एक स्पेशल कैब बूथ भी बनाया जाएगा. एंट्री गेट पर सिर्फ कैब ही मौजूद रहेंगी. बाकी कोई भी वाहन इस गेट पर खड़ा नहीं किया जा सकेगा.
24 घंटे यात्रियों को मिलेगी कैब बूथ की सुविधा
स्पेशल बूथ पर 24 घंटे यात्रियों के लिए कैब उपलब्ध रहेंगी. बस से उतरते ही यात्री अपने गंतव्य के लिए यहां से कैब बुक करा सकेंगे, जिससे उन्हें स्टेशन के बाहर साधनों के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. परिवहन निगम के अधिकारियों ने इसके लिए ओला और उबर कंपनी से संपर्क स्थापित किया है. जल्द ही शहीद पथ की तरफ से आने वाले रास्ते पर एंट्री गेट तैयार किया जाएगा और बस स्टेशन शुरू होते ही स्पेशल बूथ पर यात्रियों के लिए कैब उपलब्ध होंगी.