लखनऊ:भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. इन सात सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होगा. यूपी में आठ सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन निर्वाचन आयोग ने रामपुर की स्वार-टांडा विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने का फैसला नहीं किया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला की तरफ से सभी सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर संबंधित जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कोरोना महामारी की वजह से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए उपचुनाव कराए जाएंगे. इसके साथ ही सभी जिलों में किसी भी प्रकार के ट्रांसफर पोस्टिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.
इन विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव
- फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट- एसपी सिंह बघेल (भाजपा) सांसद निर्वाचित
- उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट- कुलदीप सिंह सेंगर (भाजपा) दुष्कर्म के मामले में दोषी होने पर सदस्यता समाप्त.
- बुलंदशहर की बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट-वीरेंद्र सिंह सिरोही (भाजपा) निधन.
- जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट-पारसनाथ यादव (सपा) निधन.
- कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट-कमलारानी वरुण (भाजपा) निधन.
- अमरोहा की नौगांव सादात विधानसभा सीट-चेतन चौहान (भाजपा) निधन.
- देवरिया की देवरिया सदर विधानसभा सीट-जनमेजय सिंह (भाजपा) निधन.
भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जो कार्यक्रम जारी किया गया है, उसके अनुसार 9 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी. इसके बाद 19 अक्टूबर को उम्मीदवारों के नाम की वापसी की आखिरी तारीख होगी. सभी सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा. वहीं 10 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
6 सीटों पर भाजपा तो 1 पर सपा का था कब्जा
जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, इनमें छह पर भारतीय जनता पार्टी और एक पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था.