लखनऊ:जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश के निर्देश के क्रम में गुरुवार को विद्यालयों के कायाकल्प कराए जाने के लिए बैठक की गई. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में बिल्डर्स के प्रतिनिधियों मैसर्स अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, मैसर्स गर्व बिल्डेटेक प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स एमआरएमजीएफ लैंड लिमिटेड, मैसर्स ओमेक्स लिमिटेड, मैसर्स विराज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स एल्डिको सिटी, मैसर्स एएनएस डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स स्वास्तिक मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स पिंटेल रियलिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स ओमेगा इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स श्री राज इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड एवं मैसर्स शिप्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रतिभाग किया गया.
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद लखनऊ के 65 परिषदीय विद्यालय और 51 माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प के कार्य कराए जाने का अनुरोध किया. जिसे सभी बिल्डर्स प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया. ग्रामीण और नगर क्षेत्र के इन विद्यालयों में बिल्डर्स के सहयोग से मुख्यत: अवस्थापना सुविधाओं के विकास का कार्य कराया जाएगा. जिसमें विद्यालयों की रंगाई पुताई, वॉल पेंटिंग, मरम्मत, पानी, बिजली, टॉयलेट आदि से सम्बन्धित कार्य शामिल हैं.