उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईद पर मायावती की अपील, सादगी और सुरक्षित तरीके से मनाएं त्योहार

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश वासियों को ईद-उल-फित्र की बधाई दी है. इसके साथ ही मायावती ने सभी लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की है.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती

By

Published : May 14, 2021, 12:44 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ईद के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को देखते हुए लोगों से सुरक्षित तरीके से ईद का पर्व मनाने की अपील भी की है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि, ईद-उल-फित्र के त्योहार की सभी को दिली मुबारकबाद व कोरोना से मुक्त जीवन की शुभकामनाएं.


कोरोना नियमों के साथ ईद मनाने की अपील
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ईद पर सभी लोग अपनी, अपने परिवार व दूसरों की भी सलामती व भलाई के लिए कोरोना प्रकोप सम्बंधी सरकारी नियमों पर अमल करते हुए सादगी व सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाएं, यही वक्त की सबसे अहम जरूरत है.


देशभर में मनाया जा रहा ईद का पर्व
रमजान का पवित्र महीना खत्म होने के बाद आज देश भर में ईद का पर्व मनाया जा रहा है. कोरोनावायरस महामारी के बीच लोग ईद का पर्व अपने घरों में मना रहे हैं और कोरोना नियमों का पालन भी कर रहे हैं. कई मुस्लिम धर्म गुरुओं की तरफ से भी इस संकट के समय सुरक्षित और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ईद का पर्व मनाने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें :अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details