उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाल संरक्षण गृह मामले में लीपापोती न करे योगी सरकार: मायावती - mayawati attacks on yogi government

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कानपुर राजकीय बाल संरक्षण गृह मामले में ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे मामले में लीपापोती न करे और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए.

कानपुर राजकीय बाल संरक्षण गृह मामले पर मायावती ने किया ट्वीट.
कानपुर राजकीय बाल संरक्षण गृह मामले पर मायावती ने किया ट्वीट.

By

Published : Jun 23, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 12:53 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कानपुर राजकीय बाल संरक्षण गृह में संवासनियों में कोरोना संक्रमित और किशोरियों के गर्भवती मिलने के मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि सरकार इस पूरे मामले में लीपापोती न करे और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए.

सरकार पर साधा निशाना
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि कानपुर राजकीय बाल संरक्षण गृह में काफी बहन-बेटियों के कोरोना वायरस होने व कुछ के गर्भवती होने की खबर से सनसनी व चिंता की लहर दौड़ना स्वाभाविक है, जो पुनः साबित करता है कि उत्तर प्रदेश में महिला सम्मान तो दूर उनकी सुरक्षा के मामले में सरकार उदासीन, लापरवाह व गैर जिम्मेदार बनी हुई है.

मायावती ने कहा-लगातार हो रही घटनाएं
मायावती ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि इससे पहले आजमगढ़ में दलित बेटी के साथ अन्याय के मामले में जब सरकार ने सख्त कार्रवाई की थी तो यह देर आए दुरुस्त आए लगा था, लेकिन सर्व समाज की बहन बेटियों के साथ लगातार होने वाली घटनाओं से स्पष्ट है कि आजमगढ़ की कार्रवाई केवल अपवाद थी, सरकार की नीति का हिस्सा नहीं.

इस घटना को गंभीरता से ले सरकार
मायावती ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा है कि बसपा की मांग है कि यूपी सरकार कानपुर बालिका संरक्षण गृह की घटना में लीपापोती न करे बल्कि इसको गंभीरता से ले व इसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. साथ ही यूपी के सभी बालिका गृह की व्यवस्था में अविलंब जरूरी मानवीय सुधार लाएं तो बेहतर होगा.

Last Updated : Jun 23, 2020, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details