उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में छात्रों ने ब्लाइंड छात्र को पीटा

राजधानी लखनऊ के मोहान रोड स्थित शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय अक्सर विवादों में रहता है. रविवार को विश्वविद्यालय के हॉस्टल मेस में खाने को लेकर छात्रों के एक गुट ने ब्लाइंड छात्र को बुरी तरह पीट दिया. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बहुत देर तक इस मामले को दबाए रखा.

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय.
शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय.

By

Published : Mar 22, 2021, 3:12 AM IST

लखनऊः राजधानी के मोहान रोड स्थित शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय अक्सर विवादों में रहता है. रविवार को विश्वविद्यालय के हॉस्टल मेस में खाने को लेकर छात्रों के एक गुट ने ब्लाइंड छात्र को बुरी तरह पीट दिया. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बहुत देर तक इस मामले को दबाए रखा. देर शाम वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. घायल छात्र ने इसकी शिकायत वार्डन से की थी. पीड़ित छात्र का आरोप है कि आरोपी छात्रों पर इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

खाने की सूची मांगने पर पीटा
शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में राकेश गौड़ एमए हिंदी प्रथम वर्ष का छात्र है. राकेश का आरोप है कि दोपहर को वे सभी छात्र मेस में बैठे हुए थे. इस दौरान उसने मेस के मैनेजर से खाने की सूची मांगी. इस दौरान वहां पर कई छात्र मौजूद थे. सूची मांगने पर छात्रों का यह गुट उससे कहासुनी करने लगा. इसके बाद आरोपी छात्रों ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा. आरोपी छात्रों ने मेस में खाना बनने की लिस्ट तैयार की थी. इसका उसने विरोध किया था. इसके बाद उन सभी ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया. इसकी शिकायत उसने लिखित में वार्डन को दी है.

यह भी पढ़ेंःचालान काटने पर युवती ने पुलिसकर्मी की टोपी और पर्स छीना

खाने को लेकर छात्रों में हुई मारपीट
इस मामले में वार्डन विपिन पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाने को लेकर 2 छात्रों में आपस में विवाद हुआ था. वार्डन ने बताया कि नया मीनू लागू किया गया था. इस का कई छात्रों ने विरोध किया था. इसके बाद छात्रों के दो गुट आपस में कहासुनी हुई और वे आपस में भिड़ गए. उन्होंने बताया कि मेस में मीनू लागू करने के लिए छात्र अपना वर्चस्व दिखाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details