उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के सभी लोकसभा क्षेत्रों में 'मोदी की गारंटी ' का संदेश देंगे भाजपा के विस्तारक, बनाया गया ऐसा प्लान

भारतीय जनता पार्टी लोक सभा चुनाव 2024 के चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है. इस कड़ी में पार्टी ने विस्तारक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करके काशी, गोरखपुर एवं अवध क्षेत्र के लिए विस्तारकों को जीत के मंत्र दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 5:31 PM IST

लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी ने विस्तारक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करके काशी, गोरखपुर एवं अवध क्षेत्र के विस्तारकों को आगामी लोकसभा चुनाव (2024) के लिए प्रशिक्षण दिया गया. भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने बूथ विजय कार्ययोजना, सम्पर्क, समन्वय की बारीकियों सहित चुनावी माइक्रो मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया और संगठनात्मक कार्यपद्धति, कार्ययोजना के धरातलीय क्रियान्वयन में विस्तारको को दक्ष किया. पारा में आयोजित विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विस्तारक योजना प्रदेश प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने संचालन किया. विस्तार को सबसे बड़ी सीख इस बात की दी गई कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में मोदी की गारंटी का संदेश पहुंचाया जाए.

भाजपा के पदाधिकारी.



प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने वर्ग में प्रशिक्षण देते हुए कहा कि विस्तारक प्रदेश नेतृत्व से लेकर क्षेत्र, जिला, मंडल व बूथ इकाई के बीच मजबूत सेतु का कार्य करते हैं. विस्तारक संगठन की कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन में मजबूत कड़ी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाएं जनमानस तक पहुंचे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है. मोदी की गारन्टी से गरीब को आवास, पेयजल, निःशुल्क राशन, दवाई, पढ़ाई के साथ मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित लाभार्थी वर्ग भाजपा के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है. विपक्षी गठबंधन अपने परिवारों तथा भ्रष्टाचार से कमाई गई अकूत सम्पत्तियों को बचाने के लिए भाजपा के विरोध में एक साथ आ रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के साथ विस्तारकों के परिश्रम से प्राप्त प्रतिफल प्रदेश की 80 लोकसभाओं में भाजपा की बड़ी विजय के रूप में परिणित होगा.


प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने विस्तारकों के प्रशिक्षण के दौरान कहा कि विस्तारकों के समर्पण, अनुशासन तथा कार्य के प्रति लगन ने पहले भी सफल परिणाम दिए हैं, आगे भी विस्तारकों से यह अपेक्षा है. वर्ग में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, सहजानंद राय, विस्तारक योजना राष्ट्रीय टोली सदस्य श्याम महाजन आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : भाजपा ने संगठन के 98 जिला प्रभारी बदले, संजय राय को मिली अवध की जिम्मेदारी

भाजपा कई जिलों को बना चुकी दूसरे दलों से आए नेताओं की प्रयोगशाला, अपनों से ऐसे हटा भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details