लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी ने विस्तारक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करके काशी, गोरखपुर एवं अवध क्षेत्र के विस्तारकों को आगामी लोकसभा चुनाव (2024) के लिए प्रशिक्षण दिया गया. भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने बूथ विजय कार्ययोजना, सम्पर्क, समन्वय की बारीकियों सहित चुनावी माइक्रो मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया और संगठनात्मक कार्यपद्धति, कार्ययोजना के धरातलीय क्रियान्वयन में विस्तारको को दक्ष किया. पारा में आयोजित विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विस्तारक योजना प्रदेश प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने संचालन किया. विस्तार को सबसे बड़ी सीख इस बात की दी गई कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में मोदी की गारंटी का संदेश पहुंचाया जाए.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने वर्ग में प्रशिक्षण देते हुए कहा कि विस्तारक प्रदेश नेतृत्व से लेकर क्षेत्र, जिला, मंडल व बूथ इकाई के बीच मजबूत सेतु का कार्य करते हैं. विस्तारक संगठन की कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन में मजबूत कड़ी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाएं जनमानस तक पहुंचे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है. मोदी की गारन्टी से गरीब को आवास, पेयजल, निःशुल्क राशन, दवाई, पढ़ाई के साथ मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित लाभार्थी वर्ग भाजपा के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है. विपक्षी गठबंधन अपने परिवारों तथा भ्रष्टाचार से कमाई गई अकूत सम्पत्तियों को बचाने के लिए भाजपा के विरोध में एक साथ आ रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के साथ विस्तारकों के परिश्रम से प्राप्त प्रतिफल प्रदेश की 80 लोकसभाओं में भाजपा की बड़ी विजय के रूप में परिणित होगा.