उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार के 3 साल पूरे होने पर उपलब्धियों का बखान करेंगे भाजपाई, गांव-गांव लगाएंगे चौपाल - सीएम योगी आदित्यनाथ

योगी सरकार के 3 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में गांव स्तर पर बड़े पैमाने पर चौपाल लगाकर कार्यक्रम चलाएगी. इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी सरकार की उपलब्धियों का बखान करेगी.

etv bharat
बीजेपी कार्यालय

By

Published : Mar 9, 2020, 4:57 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार के तीन वर्ष पूरा करने पर पार्टी अपनी उपलब्धियों का बड़े स्तर पर बखान करेगी. इसके लिए प्रदेश, विधानसभा क्षेत्र व जिला स्तर पर चौपाल लगाकर वह जनता को सरकार की उपलब्धियां बताएगी. बीजेपी के तमाम बड़े नेता पदाधिकारी, सांसद, विधायक 19 मार्च से 24 मार्च तक गांव-गांव में चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.

गांव-गांव जाकर सरकार गिनाएगी तीन साल की उपलब्धियां.

जन-जन को गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने यह रणनीति बनाई है कि सरकार की उपलब्धियों को जन-जन को बताया जाएगा. यह सब कुछ कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजनों को बताया जाएगा. इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे. प्रदेश भर के 57,000 से अधिक गांव में यह कार्यक्रम किए जाएंगे.

गांव में लगाई जाएगी चौपाल
गांव स्तर पर चौपाल लगाई जाएंगी और फिर लोगों को इसकी जानकारी पार्टी के मंत्री, पदाधिकारी, सांसद व विधायक देंगे. पार्टी ने इसके लिए जिला स्तर पर प्रभारी भी बनाया है, ताकि यह सारे अभियान और कामकाज व्यवस्थित तरीके से हो सके.

इसे पढ़ें -लखनऊ: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने लोगों को दी होली की बधाई

भारतीय जनता पार्टी के नेता इन अभियान के साथ-साथ लोगों में बताएंगे कि बीजेपी 'सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास' के नारे पर काम कर रही है और लोगों को योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है, उसमें कोई भेदभाव नहीं हो रहा है.

सरकार के 3 साल पूरे होने पर अभियान चलाए जाएंगे. मंडल स्तर पर सम्मेलन होंगे और लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. पार्टी के बड़े नेता पिछले समय की सरकारों और योगी सरकार के 3 साल में कितना अंतर है, क्या काम हुआ, बताएंगे.
- विद्यासागर सोनकर, प्रदेश महामंत्री बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details