लखनऊ: योगी सरकार के तीन वर्ष पूरा करने पर पार्टी अपनी उपलब्धियों का बड़े स्तर पर बखान करेगी. इसके लिए प्रदेश, विधानसभा क्षेत्र व जिला स्तर पर चौपाल लगाकर वह जनता को सरकार की उपलब्धियां बताएगी. बीजेपी के तमाम बड़े नेता पदाधिकारी, सांसद, विधायक 19 मार्च से 24 मार्च तक गांव-गांव में चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.
जन-जन को गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने यह रणनीति बनाई है कि सरकार की उपलब्धियों को जन-जन को बताया जाएगा. यह सब कुछ कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजनों को बताया जाएगा. इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे. प्रदेश भर के 57,000 से अधिक गांव में यह कार्यक्रम किए जाएंगे.
गांव में लगाई जाएगी चौपाल
गांव स्तर पर चौपाल लगाई जाएंगी और फिर लोगों को इसकी जानकारी पार्टी के मंत्री, पदाधिकारी, सांसद व विधायक देंगे. पार्टी ने इसके लिए जिला स्तर पर प्रभारी भी बनाया है, ताकि यह सारे अभियान और कामकाज व्यवस्थित तरीके से हो सके.