लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी प्रभावी मतदाता सम्मेलनों के माध्यम से जनसंवाद करेगी. नगर निगम क्षेत्रों में आयोजित होने वाले सम्मेलनों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा नगर निकायों में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर भाजपा प्रभावी मतदाताओं के बीच पहुंचेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार के मंत्री सुशासन से उत्तर प्रदेश की बदली तस्वीर तथा डबल इंजन सरकार में अंत्योदय के संकल्प से जनकल्याण की अवधारणा का साकार रूप लेकर जनता के दरबार में पहुंचेंगे.
Municipal Elections 2023 : विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर मतदाताओं के बीच पहुंचेगी भाजपा, यह है तैयारी - भारतीय जनता पार्टी
निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी 8 अप्रैल को प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में प्रभावी मतदाता सम्मेलन आयोजित करने जा रही है.
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी ने बताया कि '8 अप्रैल से प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में भाजपा प्रभावी मतदाता सम्मेलन आयोजित करेगी. पार्टी प्रदेश में 50 से अधिक प्रभावी मतदाता सम्मेलनों के माध्यम से जनता के साथ सतत सम्पर्क व सतत संवाद की परम्परा के साथ किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है. त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार 8 अप्रैल को झांसी तथा कानपुर में आयोजित होने वाले प्रभावी मतदाता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे, वहीं झांसी में केन्द्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा तथा गोरखपुर में आयोजित सम्मेलन को प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरूण कुमार सक्सेना संबोधित करेंगे, जबकि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय फिरोजाबाद तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य राम नारायण साहू आगरा में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.'
यह भी पढ़ें : जेईई मेंस परीक्षा में रसायन व गणित के सवालों ने छात्रों को उलझाया