उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव से पांच महीने पहले जनता की दहलीज पर दस्तक देगी भाजपा, आज होगा आगाज - लखनऊ का समाचार

उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी जनता की दहलीज पर दस्तक देगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 26 सितंबर को लखनऊ की पश्चिम विधानसभा के बूथ संख्या 79 उत्सव लान, शीतलापुरम, आलमनगर से आज सुबह 11.30 बजे अभियान की शुरुआत करेंगे.

जनता की दहलीज पर दस्तक देगी भाजपा
जनता की दहलीज पर दस्तक देगी भाजपा

By

Published : Sep 25, 2021, 10:56 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 2:06 AM IST

लखनऊः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 26 सितम्बर यानी आज लखनऊ की पश्चिम विधानसभा के बूथ संख्या 79 उत्सव लान, शीतलापुरम्, आलमनगर से सुबह 11.30 बजे अभियान की शुरुआत करेंगे. जबकि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह आज सुबह 10 बजे सरोजनीनगर विधानसभा, बूथ संख्या 360, शारदानगर प्रथम वार्ड 1-डी लखनऊ में जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी का जनसंपर्क अभियान रविवार 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा. पार्टी प्रदेश के सभी बूथों पर पहुंचकर घर-घर में संपर्क करेगी और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की योजनाओं, निर्णयों व कार्यक्रमों का लेखा-जोखा लोक दरबार में प्रस्तुत करेगी.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बातचीत में बोले बीजेपी विधायक सत्यवीर, कहा- 25 सालों में जितना काम नहीं हुआ, 5 सालों में कर दिखाया

पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि पार्टी सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान घर-घर तक पत्र पहुंचाएगी. जनसंपर्क अभियान में प्रदेश के पदाधिकारियों से लेकर बूथ तक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, नगर निकाय के अध्यक्ष व पार्षद, आयोग निगम बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य, त्रिस्तरीय पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य के साथ आमजन भी केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का पत्रक लेकर घर-घर में पहुंचकर लोगों से संवाद करेंगे. पार्टी के सभी जिला प्रभारी अपने प्रभार वाले जिले में जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बनेगें.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर के सदर विधानसभा की ग्राउंड रिपोर्ट, सीएम योगी पर लोगों का भरोसा ज्यादा

Last Updated : Sep 26, 2021, 2:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details