लखनऊ:'मोदी सरकार 2.0' का एक साल पूरा होने के मौके पर बीजेपी उत्तर प्रदेश में 6 वर्चुअल रैलियां करेगी. पार्टी इस रैली के माध्यम से पीएम मोदी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश करेगी.
बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में तय हुआ कि बीजेपी प्रदेशभर में वर्चुअल रैलियां करेगी और इस रैली के माध्मय से लोगों तक मोदी सरकार पार्ट टू के एक साल की उपलब्धियों की जानकारी जनता तक पहुंचाएगी.
बीजेपी कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचाएंगे पीएम का संदेश
इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को चिट्ठी के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएंगे. इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता व्यक्तिगत और डिजिटल प्लेट फॉर्म के माध्मय से पीएम मोदी के संदेश को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे.
30 मई से शुरू होगा बीजेपी का अभियान
बीजेपी यूपी में 30 मई से अपना ये अभियान शुरू करेगी. पार्टी के किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अभियान को गति देने का काम करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के मुताबिक, इन 6 वर्चुअल रैलियों के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि बीजेपी सरकार ने किस प्रकार से कोरोना महामारी के समय लोगों की मदद की. सरकार और संगठन लगातार सक्रिय रहकर कोरोना से लड़ाई लड़ने में कैसे अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
इसेक साथ ही डिजिटल संपर्क के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर एक व्हाट्स ऐप ग्रुप पहले से तैयार कर चुके हैं. इन व्हाट्स ऐप ग्रुप में समाज के सभी प्रमुख लोग बुद्धिजीवी और सभी जातियों के लोगों को जोड़कर बीजेपी अपने कामकाज और सरकार के कामकाज को बताएंगी.