लखनऊ: रविवार को चार राज्यों के आए विधानसभा चुनाव के परिणाम लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के लिए भी कांग्रेस के लिए थोड़ी चिंता बढ़ा सकती है. तेलंगाना राज्य के गठन होने के बाद पहली बार कांग्रेस वहां प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी को एंटी इनकंबेंसी होने के बाद भी करीब टक्कर दे रही है. जबकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को उम्मीद के अनुसार सफलता मिलती नहीं दिखाई दे रही है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के मुताबिक नतीजे नहीं आए हैं. इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को इंडिया गठबंधन तैयार करने में थोड़ी मुश्किलें भी खड़ी होती दिख रही हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर संजय गुप्ता का कहना है कि जिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए हैं उनमें से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम रविवार को आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की जो नींव कांग्रेस और सभी विपक्षी दलों ने मिलकर रखी थी उसका सबसे ज्यादा असर राजस्थान और मध्य प्रदेश में होना था. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच जिस तरह से युद्ध शुरू हुआ और जो परिणाम आया है वह उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस की सारी तैयारी को रोक सकता है.
मध्य प्रदेश के चुनाव परिणाम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को इंडिया गठबंधन में बारगेनिंग की पावर को और मजबूत करेगा. प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बसपा दोनों ही मजबूती से चुनाव लड़ते हैं. राजस्थान में बसपा काफी मजबूत है. ऐसे में 2024 के लिए लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अगर सपा या बसपा से गठबंधन करती है तो उसे दोनों ही पार्टियों के साथ गठबंधन करने में दिक्कत हो सकती है.