उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार के मिशन बुलडोजर को जन-जन तक पहुंचाएगी भाजपा, बना रही रणनीति - जेपी नड्डा का दो दिवसीय उत्तर प्रदेश का दौरा

जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए प्रभारियों से कहा कि योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना है. खासकर बुलडोजर अभियान को प्रचारित करना है. जनता के बीच मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के प्रति पनपे विश्वास को और भी मजबूत करना है. जन-जन को बताना है कि भाजपा सरकार में गुंडों को कोई स्थान नहीं है. आम जन, गरीब इंसान के लिए सरकार काम कर रही है. विधानसभा क्षेत्रों के जो प्रभारी बनाए गए हैं, उन्हें उनके जिले में विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी का दायित्व नहीं दिया जाएगा. दूसरे जिलों में ही प्रभारी का दायित्व संभालेंगे.

योगी सरकार के मिशन बुलडोजर को जन-जन तक पहुंचाएगी भाजपा
योगी सरकार के मिशन बुलडोजर को जन-जन तक पहुंचाएगी भाजपा

By

Published : Aug 7, 2021, 7:01 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए अभी से सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी अभी से उन सभी मुद्दों को जोरशोर से उठाने जा रही है, जिनको लेकर समाज में एक संदेश दिया जा सकता है. इसी रणनीति के तहत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा प्रभारियों को योगी सरकार के बुलडोजर अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे के पहले दिन शनिवार को लखनऊ में विधानसभा प्रभारियों को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी के विधानसभा प्रभारियों से स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में योगी सरकार के मिशन बुलडोजर का जमकर प्रचार करें. मिशन बुलडोजर का मतलब है कि योगी सरकार का माफियाराज के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान. आपको बता दें कि योगी सरकार प्रदेश में अवैध रूप से कब्जा कर जमीनों पर हुए निर्माण ढहा रही है. योगी सरकार के बुलडोजर ने राज्य के भीतर की जमीनों से ही अवैध कब्जे नहीं हटाएं हैं, बल्कि दिल्ली में भी यूपी की भूमि पर से अवैध कब्जे ढहाए गए हैं. अब भाजपा इसे प्रचारित कर चुनावी लाभ लेना चाह रही है, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले यूपी में गुंडा माफिया फल-फूल रहे थे, लेकिन योगी सरकार में अवैध रूप से खड़ा किया गया उनका साम्राज्य ढहाया जा रहा है. इसे जनता तक पहुंचाएं.

योगी सरकार के मिशन बुलडोजर को जन-जन तक पहुंचाएगी भाजपा
मंच से जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए प्रभारियों से कहा कि योगी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना है. खासकर बुलडोजर अभियान को प्रचारित करना है. जनता के बीच मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के प्रति पनपे विश्वास को और भी मजबूत करना है. जन-जन को बताना है कि भाजपा सरकार में गुंडों को कोई स्थान नहीं है. आम जन, गरीब इंसान के लिए सरकार काम कर रही है. विधानसभा क्षेत्रों के जो प्रभारी बनाए गए हैं, उन्हें उनके जिले में विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी का दायित्व नहीं दिया जाएगा. दूसरे जिलों में ही प्रभारी का दायित्व संभालेंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा ने प्रभारियों को संबोधित करते हुए एक और बड़ी बात कही. बैठक में मौजूद रहे प्रभारी ने बताया कि नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी जिम्मेदार लोगों को जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कायम करना है. उन्हें उनके साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यकर्ताओं के अंदर व्याप्त नाराजगी को दूर करना है इसलिए जमीन पर जाकर सबको काम करना होगा. 2022 में भाजपा की सरकार लाने के लिए योगी सरकार और मोदी सरकार की उपलब्धियां पर्याप्त हैं. हमें उसे जनता को ठीक से बताना है. जनता एक बार फिर मन बराकर भाजपा की सरकार लाने के लिए बैठी है.आपको बता दें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं. शनिवार को उन्होंने सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने भाजपा के विधानसभा क्षेत्रवार प्रभारियों को संबोधित किया. इस दौरान वह पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखे. नड्डा ने 2022 के विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर हर बात की है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए इन दोनों सम्मेलनों के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर उनकी बैठक चल रही है. पार्टी कार्यालय पर वह योगी सरकार के मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details