लखनऊ:निकाय चुनाव से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को लेकर पैंतरा खेला है. भाजपा ने मुस्लिम महिलाओं की ओर इशारा करते हुए चुनाव आयोग से अनुरोध किया है. भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपकर निकाय चुनाव में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान (BJP on Identification of women wearing burqa) सुनिश्चित किए बिना मतदान की अनुमति न देने का आग्रह किया है.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह एवं श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव सम्मिलित थे. प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि बुर्कानशीं महिलाएं यदि बिना पहचान के मतदान करेंगी, तो फर्जी मतदान की आशंका बढ़ जाएगी. इसीलिए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने के लिए पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित कराने का निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है.