लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव की आगामी कार्ययोजना बनाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कर रणनीति तैयार की है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर पार्टी के विगत कार्यों की समीक्षा की. साथ ही आगामी कार्य योजना को धरातल पर उतारने का मंत्र भी दिया. आगामी दिनों में पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता राज्य निर्वाचन आयोग की तैयार की जा रही मतदाता सूची बनाने में सहयोग करेंगे.
ब्लॉक स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ होगी बैठक
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत चुनाव बैठक में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी को मतदाता सूची के काम में जुटना है. मतदाता सूची सर्वस्पर्शी हो, इसकी चिंता हम सभी को करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रहे. पार्टी सतत प्रवास व संवाद के जरिए गांव, चौपाल और मजरों तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि प. दीनदयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय दर्शन को मूर्त रूप देने का कार्य ग्राम देवता की खुशहाली व सम्पन्नता से ही प्रारम्भ होता है. पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय गांव, गरीब और किसान की आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगी. गांव की सम्पन्नता से राष्ट्र की आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में ब्लॉक स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों में पंचायत चुनाव की रणनीति को धरातल पर उतारने का काम होगा.