उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार और भाजपा में पदों की रेवड़ी पर अब खरमास का साया, कई नेताओं के दावे साबित हो रहे हवाई - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

उत्तर प्रदेश में मंत्रि मंडल विस्तार, संगठन में बदलाव, आयोगों व बोर्डों में नए पदाधिकारियों की एंट्री पर अब खरमास का साया पड़ गया है. इनमें ओपी राजभर जैसे नेताओं का इंतजार और लंबा हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 9:53 PM IST

भाजपा की नीतियों की जानकारी देते राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय.

लखनऊ : भाजपा और उसके सहयोगी दलों से जुड़े नेताओं के लिए अभी इंतजार और लंबा हो जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार, संगठन में बदलाव और बोर्डों और आयोगों में नए पदाधिकारी की नियुक्ति लंबे समय से अटकी हुई है. 15 दिसंबर के बाद एक माह का खरमास शुरू हो जाएगा. जिससे भाजपा अपनी परंपरा के हिसाब से कोई नया बदलाव नहीं करेगी. ऐसे में इंतजार और लंबा हो जाएगा. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के लिए सबसे ज्यादा संकट भरा समय है. उन्होंने लंबे समय से यह दावा किया हुआ है कि वह मंत्री बनेंगे, मगर अब तक इसके कोई संकेत नहीं नजर आ रहे हैं.

बीजेपी की बैठक. फाइल फोटो



दूसरी ओर 100 के करीब ऐसे नेता हैं जो आयोग और बोर्डों में पदाधिकारी बनना चाहते हैं. पिछले करीब एक साल से यह सभी पदाधिकारी अपने-अपने नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार और संगठन के स्तर पर इसका पूरा फैसला नहीं हो पा रहा है. उम्मीद की जा रही थी कि अच्छे दिनों में यह काम हो जाएगा, मगर अब खरमास आने को है. ऐसे में नियुक्ति की कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही. सबसे अधिक नेता इन्हीं पदों के लिए संघर्षरत हैं. जिनकी नाउम्मीदी बढ़ती जा रही है.

भाजपा की राजनीति.



इसी तरह संगठन में होने वाले परिवर्तनों को लेकर भी कार्यकर्ता और नेता लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. पार्टी के मोर्चा प्रकोष्ठ और विभागों में परिवर्तन का इंतजार किया जा रहा है और माना जा रहा था कि जल्द यह बदलाव हो जाएंगे. फिलहाल इसकी कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही. कई विभागों में पदाधिकारी अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. ऐसे में वह नई जिम्मेदारी के इंतजार में है. ऐसे में उनका पुराना काम भी प्रभावित हो रहा है. इसके बावजूद बदलाव नहीं हुआ है. क्षेत्र महामंत्री और अन्य पदों पर भी परिवर्तन की उम्मीद लगाए हुए नेता फिलहाल खाली हाथ हैं.

यह भी पढ़ें : योगी मंत्रिमंडल का विस्तार : 5 महीने में कितना काम कर पाएंगे नए मंत्री ?

पितृपक्ष में योगी कैबिनेट विस्तार की क्या है मजबूरी, 7 नए चेहरों का गुणा गणित समझिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details