लखनऊ:भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या 20 अप्रैल को राजधानी लखनऊ में रहेंगे. वे यहां काकोरी शहीद स्मारक पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे. तेजस्वी सूर्या इससे पहले सितंबर में लखनऊ आए थे तब उन्होंने युवा मोर्चा के सम्मेलन में भाग लिया था. सम्मेलन में उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि अखिलेश यादव की सरकार में केवल भाईजान का साथ और चाचाजान का विकास हुआ है. यह बयान काफी विवादित रहा था.
सांसद तेजस्वी सूर्या आज लखनऊ में मनाएंगे आजादी का अमृत महोत्सव, भाजयुमो कार्यकारिणी पर मंथन भी होगा
सांसद तेजस्वी सूर्या आज काकोरी शहीद स्मारक पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे. तेजस्वी सूर्या इससे पहले सितंबर में लखनऊ आए थे तब उन्होंने युवा मोर्चा के सम्मेलन में भाग लिया था.
भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र पटेल ने बताया कि युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आ रहे हैं. वह पार्टी द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. तेजस्वी सूर्या काकोरी स्थित शहीद स्मारक पर सुबह 11 बजे कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी जी करेंगे. तत्तपश्चात युवा मार्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी भाजपा प्रदेश मुख्यालय आयेंगे. जहां दोपहर 01 बजे युवा मोर्चा पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की यह बैठक अहम हो सकती है क्योंकि प्रांशु दत्त द्विवेदी अब एमएलसी बन चुके हैं. निकट भविष्य में नया अध्यक्ष चुना जाना है. ऐसे पार्टी नए नामों पर विचार कर रही है. इसलिए इस बैठक युवा मोर्चा की नई कार्यकारिणी को लेकर भी बातचीत की जा सकती है. कुछ नए चेहरों का चुनाव तेजस्वी सूर्य कर सकते हैं. इसलिए इस बैठक को बहुत ही अहम माना जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप