लखनऊ : बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्यशैली और उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार कम नहीं होने के गंभीर आरोप लगाते हुए ट्वीट किए हैं, जिससे बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. यही नहीं उन्होंने यूपी बीजेपी नेतृत्व व प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल की कार्यशैली को भी कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने लिखा है कि बीजेपी मुख्यालय तानाशाही के चलते जेल बन गया है.
सीएम योगी को बताया ईमानदारी और मेहनती
दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आईपी सिंह पिछले कई दिनों से योगी सरकार के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं, लेकिन शनिवार को उन्होंने एक गंभीर ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ शासनकाल में भ्रष्टाचार कम नहीं होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. आईपी सिंह ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमानदार और मेहनती बताया, लेकिन उनकी टीम, प्रमुख सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी पर सवाल खडे़ किए हैं.
नौकरशाही को लिया निशाने पर