उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ लखनऊ में हो सकता है देशद्रोह का मुकदमा, भाजपा नेता ने की शिकायत - बीजेपी नेता ने वीर दास के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

कॉमेडियन वीर दास की बढ़ सकतीं हैं मुश्किले. बीजेपी नेता राकेश चत्री ने वीर दास के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की तहरीर दी. कॉमेडियन ने भारत के खिलाफ दिया था विवादित बयान. शिकायती पत्र की कापी

कॉमेडियन वीर दास की बढ़ सकतीं हैं मुश्किले
कॉमेडियन वीर दास की बढ़ सकतीं हैं मुश्किले

By

Published : Nov 18, 2021, 5:30 PM IST

लखनऊ :कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ लखनऊ में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो सकता है. आरोप है कि कॉमेडियन वीर दास ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने की कोशिश की है. वीर दास के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में पहले शिकायत दर्ज कराई गई है.

बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चत्री ने कॉमेडियन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की आवाज उठाई है. राकेश चत्री ने गुरुवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायती पत्र दिया है. बता दे, कि वीर दास बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन हैं. उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाले वीर दास में यूके से अपनी पढ़ाई पूरी है.

बीजेपी नेता राकेश चत्री ने वीर दास के खिलाफ की शिकायत

बीते दिनों वीर दास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वह वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ केनेडी सेंटर में टू इंडिया का जिक्र करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने इस मोनोलॉग में वीर दास ने कहा कि ''मैं दो तरह के भारत से आता हूं. मैं भारत का हूं जहां हम दिन में तो महिलाओं को पूजते हैं पर रात होते ही उनके साथ गैंगरेप जैसी घटनाएं हो जाती हैं." कॉमेडियन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद देशभर में वीर दास के खिलाफ आवाज उठने लगी.

शिकायती पत्र की कापी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

दिल्ली, मुंबई के बाद अब लखनऊ में भी वीर दास के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठी है. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चत्री ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है. बीजेपी नेता राकेश चत्री का कहना है कि कॉमेडियन वीर दास ने आपत्तिजनक और लज्जित करने वाला काम किया है. कॉमेडियन ने टू इंडिया कहकर भारत का मखौल उड़ाया है.

इसे पढ़ें- अखिलेश के 'चिलमजीवी' बयान पर भड़के संत, बोले-अपमान के लिए मांगें क्षमा नहीं तो भुगतने पड़ेंगे परिणाम

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details