लखनऊ :कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ लखनऊ में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो सकता है. आरोप है कि कॉमेडियन वीर दास ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने की कोशिश की है. वीर दास के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में पहले शिकायत दर्ज कराई गई है.
बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चत्री ने कॉमेडियन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की आवाज उठाई है. राकेश चत्री ने गुरुवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायती पत्र दिया है. बता दे, कि वीर दास बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन हैं. उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाले वीर दास में यूके से अपनी पढ़ाई पूरी है.
बीते दिनों वीर दास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वह वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ केनेडी सेंटर में टू इंडिया का जिक्र करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने इस मोनोलॉग में वीर दास ने कहा कि ''मैं दो तरह के भारत से आता हूं. मैं भारत का हूं जहां हम दिन में तो महिलाओं को पूजते हैं पर रात होते ही उनके साथ गैंगरेप जैसी घटनाएं हो जाती हैं." कॉमेडियन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद देशभर में वीर दास के खिलाफ आवाज उठने लगी.