लखनऊः उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी नेतृत्व ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश संगठन से लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार के स्तर पर पूरी कोशिश हो रही है कि सभी सीटों पर बीजेपी चुनाव जीत सके. इसके लिए जहां एक तरफ योगी सरकार के मंत्रियों को विधानसभा सीटों में प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं बीजेपी नेतृत्व ने अपने पदाधिकारियों को भी इन क्षेत्रों में लगाया है, जिससे हर स्तर पर चुनाव की तैयारियां बेहतर ढंग से हो सके.
भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद रहती है और हमेशा तैयारी रखती है. अब उप चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में पार्टी ने कई प्रमुख लोगों को जिम्मेदारी भी दी है, जिससे सभी सीटों पर जीत का परचम फहराया जा सके. हम सभी सीटें जीतने के लिए हर स्तर पर काम कर रहे हैं.
-जुगुल किशोर, भाजपाप्रदेश प्रवक्ता