उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज ठाकरे के अयोध्या आगमन के विरोध पर भाजपा एकराय नहीं, सामने आ रहे अलग-अलग मत - गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या आगमन का विरोध कर रहे कैसरगंज लोकसभी सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि वह राज ठाकरे को रामनगरी में घुसने नहीं देंगे. उन्होंने पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने की बात कही है. इस मामले पर पार्टी में नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं.

etv bharat
अयोध्या आगमन पर रार

By

Published : May 11, 2022, 12:14 PM IST

लखनऊ: गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या आगमन का विरोध कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि ठाकरे पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगें. उसके बाद उनको अयोध्या में घुसने दिया जाएगा. बृजभूषण के बयान को लेकर भाजपा ही एक मत नहीं है. पार्टी में अलग-अलग नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं. यहां तक कि अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह भी बृजभूषण शरण सिंह के विचारों से एकमत नहीं हैं. जबकि, भारतीय जनता पार्टी की ओर से अधिकृत तौर पर यह कहा गया है कि यह बृजभूषण शरण सिंह का व्यक्तिगत बयान है. भाजपा इससे खुद को नहीं जोड़ती है और अयोध्या में कोई भी आ सकता है.

अयोध्या के भाजपा सांसद लल्लू सिंह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर उनके समर्थन में उतर आए हैं. वहीं, कैसरगंज के भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के विरोध में हैं. ब्रज भूषण शरण ने मोर्चा खोल रखा है कि वह राज ठाकरे को 5 जून को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने देंगे. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या के संत भी हैं. यही नहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी बृजभूषण सिंह के शरण के समर्थन में हैं.

वहीं, सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विरोध को भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने उनका व्यक्तिगत विचार बताया है. लल्लू सिंह ने कहा कि जो भी अयोध्या आएगा उसका स्वागत है. जो भी भगवान राम के शरण में आएगा उसका स्वागत है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी की कृपा से अगर कोई अयोध्या में प्रभु श्रीराम के चरणों में आता है तो उसका स्वागत है. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि राज ठाकरे जी को सद्बुद्धि दे कि वे मोदी जी के मार्गदर्शन में काम करें, जिससे उनका व महाराष्ट्र का कल्याण हो सके.

बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या के दौरे पर हैं, जिसको लेकर कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने चुनौती दी है कि 5 जून को राज ठाकरे को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने देंगे. इसके लिए गोंडा-बहराइच और अयोध्या में कई जगहों पर पोस्टर भी लगाया है. इसके अलावा आज बुधवार को गोंडा के नंदिनी नगर महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया है, जिसमें उन्होंने हुंकार भरी कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते हैं. तब तक उन्हें अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फरार पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर ईनाम घोषित करने की तैयारी, सपरिवार कर सकते हैं सरेंडर

उधर, इस पूर प्रकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या में कोई भी आ सकता है. भगवान राम सबके हैं. वहां आने पर कोई रोक नहीं है. जहां तक बात सांसद के बयान की है तो यह उनका व्यक्तिगत बयान है. वह अपने क्षेत्र की जनता की बात कर रहे हैं. हो सकता है कि वह महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हुए अत्याचारों को लेकर आहत हों. यह उनकी व्यक्तिगत राय है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details