लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी युवाओं और अनुसूचित जाति के लिये प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग मथुरा में जारी है. जोकि अगस्त तक चलेगा. जबकि भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग आगरा में 6, 7 और 8 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतिम दिन सत्र में युवाओं को जरूरी जानकारियां देंगे. जबकि युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या भी एक सत्र में भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से कार्यकर्ताओं को अवगत कराएंगे.
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की मुख्य बॉडी का प्रशिक्षण वर्ग चित्रकूट में पिछले दिनों आयोजित किया गया था. जहां भाजपा के प्रमुख नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना वक्तव्य दिया था. जिसके बाद अलग-अलग मोर्चों के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हुई है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण वर्ग 5, 7 व 8 अगस्त को फतेहाबाद रोड पर एक होटल में आयोजित किया जाएगा.