उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं-दलितों के बीच भाजपा का ककहरा सिखाने प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचेंगे BJP के बड़े नेता, ऐसी है तैयारी

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी युवाओं और अनुसूचित जाति के लिये प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कर रही है. बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग मथुरा में जारी है. जोकि कि अगस्त तक चलेगा. जबकि भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग आगरा में 6, 7 और 8 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी.
भारतीय जनता पार्टी.

By

Published : Aug 5, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 1:37 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी युवाओं और अनुसूचित जाति के लिये प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग मथुरा में जारी है. जोकि अगस्त तक चलेगा. जबकि भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग आगरा में 6, 7 और 8 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतिम दिन सत्र में युवाओं को जरूरी जानकारियां देंगे. जबकि युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या भी एक सत्र में भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से कार्यकर्ताओं को अवगत कराएंगे.

जानकारी देते बीजेपी प्रवक्ता आलोक वर्मा.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की मुख्य बॉडी का प्रशिक्षण वर्ग चित्रकूट में पिछले दिनों आयोजित किया गया था. जहां भाजपा के प्रमुख नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना वक्तव्य दिया था. जिसके बाद अलग-अलग मोर्चों के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हुई है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण वर्ग 5, 7 व 8 अगस्त को फतेहाबाद रोड पर एक होटल में आयोजित किया जाएगा.

युवा मोर्चा में संगठनात्मक जिलों के सभी जिला अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय महामंत्री व युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी व कार्य समिति के सदस्य इस बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक के अलग-अलग सत्रों में युवा कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से परिचित कराया जाएगा. इसके अलावा उनको आगामी कार्यक्रमों से रूबरू करवाया जाएगा. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के विषय में अहम जानकारियां दी जाएंगी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक वर्मा ने बताया कि हमारी पार्टी समय-समय पर इस तरह के आयोजन करती है. हम पूरे साल चलने वाले राजनीतिक दल हैं. इसके कार्यक्रमों से हर वर्ग को जोड़ने के लिए अलग-अलग मोर्चों के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाते हैं. इसी क्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग मथुरा और आगरा में आयोजित किए जा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-भाजयुमो के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होगें रक्षामंत्री और सीएम योगी

Last Updated : Aug 5, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details