लखनऊ: रामपुर से सांसद आजम खान के विवादित बोल ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी को बैकफुट पर ला दिया है. सपा जहां पूरे मामले को टालने के मूड़ में है तो वहीं भाजपा इसे मुद्दा बनाने की कोशिश मेंं लगी है. भाजपा ने इस मामले में अखिलेश यादव पर भी निशाना साध रही है.
सपा पर भारी पड़ रहे हैं आजम खान के विवादित बयान-
- सपा नेता आजम खान ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी और सिने अभिनेत्री जयाप्रदा पर जमकर जुबानी हमले किए.
- आजम खान ने मर्यादा से परे जाकर भी जयाप्रदा पर टिप्पणी की.
- रामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जयाप्रदा के बारे में एक बार फिर अशोभनीय टिप्पणी की.
- आजम खान की टिप्पणी से नाराज जयाप्रदा ने उनके खिलाफ कोर्ट में शिकायत भी की है.
- आजम खान की इस नई टिप्पणी ने समाजवादी पार्टी को भी बैकफुट पर ला दिया है.
- इस मामले में समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता फिलहाल मुंह खोलने को भी तैयार नहीं है.
- सभी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लंदन से लौटने का इंतजार है.
- लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के रुख के अनुसार पार्टी अपनी लाइन तय करेगी.