उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - 28 दिसंबर

दिल्ली में आ से देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो रेल का संचालन शुरू होगा... कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस आज है... इसके साथ ही देश-विदेश से जुड़ी तमाम सूचनाओं के लिए पढ़ें पूरी खबर...

न्यूजटुडे
न्यूजटुडे

By

Published : Dec 28, 2020, 6:52 AM IST

  • दिल्ली में चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो रेल

प्रधानमंत्री आज दिल्ली में देश की पहली पूर्ण स्वाचालित (ड्राइवरलेस) मेट्रो का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर करेंगे. इस मेट्रो रेल का पहला सफर 37 किलोमीटर का होगा, यह ट्रेन दिल्ली मेट्रो का ही हिस्सा होगी, पीएमओ के जारी बयान के मुताबिक ये मेट्रो मानवीय गलती की आशंकाओं को खत्म कर देगी.

ड्राइवरलेस मेट्रो रेल का संचालन.
  • कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस, MP में विधानसभा का होगा घेराव

आज इंडियन नेशनल कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस है. कांग्रेस इसे किसानों के संघर्ष के रुप में मनाएगी. मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायक ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ भोपाल पहुंचेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे. इधर, सरकार ने उन्हें रोकने की तैयारी भी कर ली है. आंदोलन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी सहित प्रदेश के तमाम कांग्रेस नेता, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

कांग्रेस का स्थापना दिवस.
  • पटना में ट्रक मालिकों की हड़ताल

अपनी मांगों के समर्थन में बिहार ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों ट्रक मालिक पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि बीते दिनों में भी ट्रक एसोसिएशन की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया था. लेकिन वार्ता के बाद धरना को खत्म कर दिया गया था.

पटना में चक्का जाम.
  • पटना एम्स में आज से OPD सेवा शुरू

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-पटना 28 दिसंबर यानी सोमवार से ओपोडी वार्ड में फिर से मरीजों का इलाज शुरू करने जा रहा है. अस्पताल प्रशासन ने 9 महीने बाद एम्स में ओपीडी सेवा बहाल करने का फैसला लिया है, जिसके तहत टेलीफोन के जरिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. प्रत्येक विभाग में रोजाना 20 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

पटना एम्स.
  • मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह

मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह राजधानी के मिंटो हाल में आयोजित होगा. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान 28 खेल हस्तियों को सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम शाम 6.30 मिंटो हाल में आयोजित होगा. इसमें प्रदेश के 14 जूनियर खिलाड़ियों को एकलव्य, 10 सीनियर खिलाड़ियों को विक्रम, तीन प्रशिक्षकों को विश्वामित्र पुरस्कार दिया जाएगा. हॉकी की शान ओलंपियन इनाम उर रहमान को खेलों में विशेष योगदान के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह की शुरुआत.
  • भाजपा राष्ट्रीय सचिव प्रदेश सहप्रभारी पंकजा मुंडे पहुंचेंगी उज्जैन

भाजपा राष्ट्रीय सचिव प्रदेश सहप्रभारी पंकजा मुंडे आज उज्जैन पहुंचेंगी और लोक शक्ति कार्यालय पर बीजेपी के लोगों से मुलाकात करेंगी. वे बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर भी पहुंच सकती हैं.

पंकजा मुंडा.
  • भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन

आज से रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 09339/09340 दाहोद-भोपाल-दाहोद स्पेशल ट्रेन को अगली सूचना तक चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन दाहोद स्टेशन से 05.40 बजे प्रस्थान कर, 15.55 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी. 09340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस स्पेशल 28 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से 12.35 बजे प्रस्थान कर, 23.30 बजे दाहोद स्टेशन पहुंचेगी.

भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस.
  • तानसेन समारोह में 'वादी-संवादी' कार्यक्रम

ग्वालियर में जारी तानसेन समारोह के अंतर्गत होने वाला कार्यक्रम 'वादी-संवादी' राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में आज दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक होगा.

तानसेन समारोह.
  • AUS vs IND बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन भारत का स्कोर 277 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (40 रन) और अजिंक्य रहाणे (104 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, और नाथन लियोन ने 1 विकेट गिराया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 82 रनों की बढ़त बना ली है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया.
  • एक्ट्रेस रिचा चड्ढा का जन्मदिन

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की दम पर मुकाम हांसिल करने वाला अभिनेत्री रिचा चड्ढा आज अपना 32 वां जन्मदिन मनाएंगी. रिचा का जन्म आज ही के दिन 1988 में पंजाब के अमृतसर में हुआ. उनके पिता पंजाब और मां बिहार से थीं.

अभिनेत्री रिचा चड्ढा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details