- दिल्ली में चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो रेल
प्रधानमंत्री आज दिल्ली में देश की पहली पूर्ण स्वाचालित (ड्राइवरलेस) मेट्रो का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर करेंगे. इस मेट्रो रेल का पहला सफर 37 किलोमीटर का होगा, यह ट्रेन दिल्ली मेट्रो का ही हिस्सा होगी, पीएमओ के जारी बयान के मुताबिक ये मेट्रो मानवीय गलती की आशंकाओं को खत्म कर देगी.
- कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस, MP में विधानसभा का होगा घेराव
आज इंडियन नेशनल कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस है. कांग्रेस इसे किसानों के संघर्ष के रुप में मनाएगी. मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायक ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ भोपाल पहुंचेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे. इधर, सरकार ने उन्हें रोकने की तैयारी भी कर ली है. आंदोलन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी सहित प्रदेश के तमाम कांग्रेस नेता, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
- पटना में ट्रक मालिकों की हड़ताल
अपनी मांगों के समर्थन में बिहार ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों ट्रक मालिक पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि बीते दिनों में भी ट्रक एसोसिएशन की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया था. लेकिन वार्ता के बाद धरना को खत्म कर दिया गया था.
- पटना एम्स में आज से OPD सेवा शुरू
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-पटना 28 दिसंबर यानी सोमवार से ओपोडी वार्ड में फिर से मरीजों का इलाज शुरू करने जा रहा है. अस्पताल प्रशासन ने 9 महीने बाद एम्स में ओपीडी सेवा बहाल करने का फैसला लिया है, जिसके तहत टेलीफोन के जरिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. प्रत्येक विभाग में रोजाना 20 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
- मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह
मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह राजधानी के मिंटो हाल में आयोजित होगा. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान 28 खेल हस्तियों को सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम शाम 6.30 मिंटो हाल में आयोजित होगा. इसमें प्रदेश के 14 जूनियर खिलाड़ियों को एकलव्य, 10 सीनियर खिलाड़ियों को विक्रम, तीन प्रशिक्षकों को विश्वामित्र पुरस्कार दिया जाएगा. हॉकी की शान ओलंपियन इनाम उर रहमान को खेलों में विशेष योगदान के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
- भाजपा राष्ट्रीय सचिव प्रदेश सहप्रभारी पंकजा मुंडे पहुंचेंगी उज्जैन