लखनऊ : बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित की जा रही सैयद मोदी एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 इंडिया इंटरनेशनल 2023 के दूसरे दिन कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिले. पुरुष एकल के पहले दौर में पूर्व विश्व जूनियर नंबर एक चीनी ताइपे के चिया हाओ ली ने भारत के के. श्रीकांत की चुनौती समाप्त कर दी. ताइपे के 36वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ने 24वीं रैंकिंग के के. श्रीकांत को 23-21, 21-8 से हराया.
चिया हाओ ली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में मिश्रित टीम स्वर्ण पदक विजेता, विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2015 में मिश्रित टीम कांस्य पदक विजेता और एशियाई जूनियर चैंपियनशिप 2016 में एकल रजत पदक विजेता हैं. पिछले साल की उपविजेता मालविका बंसोड़ ने पूर्व विश्व नंबर 1 और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता जापानी नोजोमी ओकुहारा से 21-18, 17-21, 10-21 से हारने से पहले अच्छी लड़ाई लड़ी.
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो ने क्वालीफायर से मुख्य ड्रॉ में पहुंची समृद्धि सिंह और सोनाली सिंह की जोड़ी को 21-8, 21-9 से हराया. पुरुष एकल के पहले दौर में भारत के किरण जॉर्ज ने तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में चिराग सेन को 15-21, 21-19, 21-18 से हराया. दूसरी ओर, चीनी ताइपे के वांग जू वेई ने भारत के समीर वर्मा को तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-9, 7-21, 21-17 से हराया.