उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैयद मोदी बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत के किदांबी श्रीकांत की बड़ी हार, चिया हाओ ली ने किया उलटफेर - सैयद मोदी बैडमिंटन प्रतियोगिता

सैयद मोदी एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 इंडिया इंटरनेशनल 2023 के दूसरे दिन कई बड़े उलटफेर देखने को मिले. पुरुष एकल मुकाबले में चीनी ताइपे के चिया हाओ ली ने भारत के के. श्रीकांत को 23-21, 21-8 से हराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 9:29 PM IST

लखनऊ : बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित की जा रही सैयद मोदी एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 इंडिया इंटरनेशनल 2023 के दूसरे दिन कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिले. पुरुष एकल के पहले दौर में पूर्व विश्व जूनियर नंबर एक चीनी ताइपे के चिया हाओ ली ने भारत के के. श्रीकांत की चुनौती समाप्त कर दी. ताइपे के 36वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ने 24वीं रैंकिंग के के. श्रीकांत को 23-21, 21-8 से हराया.


चिया हाओ ली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में मिश्रित टीम स्वर्ण पदक विजेता, विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2015 में मिश्रित टीम कांस्य पदक विजेता और एशियाई जूनियर चैंपियनशिप 2016 में एकल रजत पदक विजेता हैं. पिछले साल की उपविजेता मालविका बंसोड़ ने पूर्व विश्व नंबर 1 और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता जापानी नोजोमी ओकुहारा से 21-18, 17-21, 10-21 से हारने से पहले अच्छी लड़ाई लड़ी.



महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो ने क्वालीफायर से मुख्य ड्रॉ में पहुंची समृद्धि सिंह और सोनाली सिंह की जोड़ी को 21-8, 21-9 से हराया. पुरुष एकल के पहले दौर में भारत के किरण जॉर्ज ने तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में चिराग सेन को 15-21, 21-19, 21-18 से हराया. दूसरी ओर, चीनी ताइपे के वांग जू वेई ने भारत के समीर वर्मा को तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-9, 7-21, 21-17 से हराया.



इसके अलावा महिला एकल में भारत की अनुपमा उपाध्याय, उन्नति हुडा, पुरुष युगल में भारत के आयुष मखीजा और वेंकट गौरव प्रसाद, पुरुष एकल में भारत की किरण जॉर्ज, सतीश कुमार, मिश्रित युगल में भारत की नीति कुमार और नवधा मंगलम और महिला युगल में सिमरन सिंघी शामिल हैं. रितिका ठाकर, रुतुपर्णा पांडा और स्वेतपर्णा पांडा, धन्या नंदा कुमार और रिद्धि कौर तूर ने अपनी जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई. टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 210,000 अमेरिकी डॉलर है.

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं को भारत में प्रसारित किया जाना चाहिए : नीरज चोपड़ा

तीरंदाजी प्रतियोगिता : सूर्य प्रताप शाही बोले- ओलंपिक खेलों में मिलेगी बड़ी सफलता, 2 दिसंबर को सीएम करेंगे एयरपोर्ट का निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details