उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती आज : वरिष्ठ साहित्यकार बोले- 'अपने जीवनकाल में सिर्फ हिंदी को बढ़ाने का किया काम'

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र 9 सितंबर 1850 को काशी के एक प्रतिष्ठित वैश्य परिवार में हुआ था. उनके पिता गोपालचंद्र एक अच्छे कवि थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 10:48 PM IST

लखनऊ : कोई व्यक्ति एक पक्ष को लेकर ही चल पाता है. अच्छा लेखक होता है वो अच्छा वक्ता नहीं हो पाता है, या कोई अच्छा कलाकार है तो अच्छा वक्ता या लेखक हो यह जरूरी नहीं, लेकिन भारतेंदु हरिश्चंद्र इन सभी क्षेत्रों में पारंगत थे. इसके बावजूद राष्ट्रभक्ति की भावना, मातृभूमि और अपनी मातृ भाषा के प्रति एक लगाव हो, यह दुर्लभ ही देखने को मिलता है. अभिनय और रंगमंच के प्रशिक्षण की बात आती है तो सबसे पहले नेशनल ड्राॅमा स्कूल का नाम आता है और उसके बाद भारतेन्दु नाट्य अकादमी का जिक्र होता है. वह अकादमी जो पूरे देश के रंगकर्मियों के लिए तीर्थ सरीखी है. उनकी जयंती पर शहर के नाटककारों और रंगकर्मियों ने उन्हें याद किया.

लखनऊ विवि के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ साहित्यकार सूर्य प्रसाद दीक्षित

लखनऊ विवि के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ साहित्यकार सूर्य प्रसाद दीक्षित ने बताया कि 'भारतेंदु हरिश्चंद्र ने अपने जीवनकाल में सिर्फ हिंदी को बढ़ाने का काम किया. उन्होंने अपनी लेखनी में अंग्रेजों का पुरजोर विरोध किया. उन्होंने अपने लेखों में आजाद भारत का संदेश दिया, अंग्रेजों की डिवाइड एंड रूल पॉलिसी की खूब धज्जियां उड़ाईं. उसके अलावा उन्होंने पुरुष और स्त्री की समानता का पक्ष लिया. करीब 1882 के करीब उन्होंने लखनऊ और उसके आस पास के इलाकों की यात्रा की, जिसका जिक्र उन्होंने अपने लेख में किया है. इस यात्रा में उन्होंने नवाबों के रहन-सहन पर तंज कसने के साथ उनका उपहास किया. उन्होंने नवाबों को आराम परस्त कहते हुए उनकी कार्य की आलोचना की.'

पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह

भारतेंदु हरिश्चंद्र से हर युवा प्रेरणा ले :पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह ने बताया कि 'भारतेंदु हरिश्चंद्र ने हिंदी नाटकों में अमूल्य योगदान दिया है. उनके व्यक्तित्व को पढ़कर ही हमें बहुत प्रेरणा मिली है. उनके बारे कहा जाता था कि वो तेज याददाश्त और स्वतंत्र सोच रखते थे. भारत की आधुनिक हिन्दी का पूरा एक युग उनके नाम पर है, जिसे भारतेन्दु युग के नाम पर जाना जाता है. भारतेंदु हरिश्चंद्र ने हिंदी को नई चाल व ढाल देने का काम भी किया. हिंदी की साहित्यिक परंपरा को बचाने के लिए रंगमंच, आंदोलन, सभाओं से लेकर डिबेटिंग क्लब, अनाथरक्षिणी तदीय समाज, काव्य समाज और पेनीरीडिंग समाज जैसी संस्थाएं स्थापित कीं. युवाओं को इनसे प्रेरणा लेना चाहिए.'

वरिष्ठ रंगकर्मी और अभिनेता डा. अनिल रस्तोगी



हिंदी में नाटकों का अहम योगदान :वरिष्ठ रंगकर्मी और अभिनेता डा. अनिल रस्तोगी ने बताया कि 'भारतेंदु हरिश्चंद्र के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. अपने नाटकों, कहानियों, लेखों से हिन्दी को समृद्ध करने वाले भारतेंदु हरिश्चंद्र आज के रंगकर्मियों और नाटककारों के लिए प्रेणादायी हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से संस्कृत, पंजाबी, मराठी, उर्दू, बांग्ला, गुजराती भाषाएं सीखीं. उनके नाम से बनी भारतेंदु नाट्य अकादमी से देश के बड़े नाम जुड़े हुए थे. प्रख्यात रंगकर्मी प्रो. राज बिसारिया संस्थापक निदेशक बने, अभिनेता अनुपम खेर ने यहां कक्षाएं लीं, राजपाल यादव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनुपम श्याम जैसे कई बड़े कलाकार यहीं के मंच पर अपने अभिनय को मांजकर आगे तक पहुंचे हैं. युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र 9 सितंबर 1850 को काशी के एक प्रतिष्ठित वैश्य परिवार में हुआ था. उनके पिता गोपालचंद्र एक अच्छे कवि थे. वो आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह कहे जाते हैं. वे हिन्दी में आधुनिकता के पहले रचनाकार थे. इनका मूल नाम हरिश्चन्द्र था. भारतेन्दु' उनकी उपाधि थी. 6 जनवरी 1885 को वाराणसी में उनका निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें : भारतेंदु हरिश्चंद्र ने छोटे से जीवन काल में हिंदी साहित्य को दिया नया आयाम

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा का किया अनावरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details