लखनऊ :भारतीय किसान यूनियन केप्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने एक प्रेस नोट जारी किया है. इसके माध्यम से उन्होंने किसानों से 'भारत बंद' को सफल बनाने का आह्वान किया है.
राजधानी लखनऊ में भारत बंद के दिन गणेश शंकर वर्मा, किशोरी लाल पटेल, मनीष पटेल काका, मन्नु, गंगाराम प्रधान के नेतत्व में गोसाईगंज में 10 स्थानों पर जाम रहेगा. आशीष यादव, दिनेश रावत एवं दिनेश के नेतृत्व में 3 स्थानों पर जाम रहेगा. अमरीश वर्मा, संतलाल पटेल, मनोज पटेल आदि लोगों के नेतृत्व में मोहनलालगंज निगोहा में 5 स्थानों पर जाम रहेगा.
अनार सिंह अन्नू्, विनीत सिंह, सरवन यादव, सुरेंद्र यादव, चुरामन गुप्ता, राघवेन्द सिंह के नेतृत्व में शहीदपथ, चिरैय्या बाग, वृंदावन योजना सहित 7 स्थानों पर जाम रहेगा. हरिबंश त्रिपाठी आदि लोगों के नेतृत्व में रहीमाबाद के 5 स्थानों पर जाम रहेगा. उर्मिला मौर्या आदि के नेतृत्व में 5 स्थानों पर मॉल में जाम रहेगा. आजाद अंसारी, मुन्ना आदि लोगों के नेतृत्व में 10 स्थानों पर जाम रहेगा. प्रेमचंद्र लाला, बलराम व महेन्द्र के नेतृत्व में बेहटा क्षेत्र में 3 स्थानों पर जाम रहेगा.
मो0 ईस्माइल, महेश, संजय, सतेंद्र वर्मा आदि के नेतृत्व में चिनहट व बीकेटी क्षेत्र में 2 स्थानों पर जाम रहेगा. भोला वर्मा प्रधान, लालबाबू, लालचन्द वर्मा, छोटे इमरान, कुलदीप वर्मा, बिन्दुवर्मा, अक्षय मौर्या आदि लोगों के नेृतत्व में देवा रोड, नौबस्ता, इन्दिरा नगर रोड आदि स्थानों पर तीन स्थानों को जाम किया जाएगा. बड़े इमरान खान, रामू रावत के नेतृत्व में आईआईएम के तीन स्थानों पर जाम किया जाएगा. विष्णुपाल सिंह आदि के नेतृत्व में दुबग्गा रोड, मछली मंडी के पास जाम किया जाएगा. देवा रोड पर आलोक वर्मा, शिवराज यादव, संजीव और आशाराम के नेतृत्व में तीन स्थानों पर जाम किया जाएगा.
यह सभी जाम 11 बजे दोपहर से 3 बजे शाम तक रहेगा, जिसमें एम्बुलेंस, छात्र-छात्रा इनको आने-जाने की अनुमति रहेगी. लखनऊ में गांव से लेकर मुख्य मार्ग पर 65 स्थानों पर जाम किया जाएगा.