लखनऊः आगामी दिसंबर माह में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म यानी (IRCTC) तीर्थ यात्रा के लिए एक विशेष ट्रेन 'भारत दर्शन' चलाएगा. इस स्पेशल ट्रेन से तीर्थयात्री गंगासागर तीर्थस्थल और जगन्नाथ पुरी तीर्थ स्थल की तीर्थ यात्रा कर सकेंगे. आईआरसीटीसी 'भारत दर्शन'यात्रा ट्रेन 8 दिसंबर से 17 दिसंबर तक गया, गंगासागर, पुरी, कोणार्क मंदिर और जसीडीह (वैद्यनाथ मंदिर) जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगा.
तीर्थयात्रियों के लिए 'भारत दर्शन' स्पेशल ट्रेन
'भारत दर्शन' स्पेशल ट्रेन के लिए तीर्थ यात्रा का पैकेज भी आईआरसीटीसी ने लांच कर दिया है. यह पूरा पैकेज नौ रात और 10 दिन का है और इसका मूल्य प्रति व्यक्ति 9450 रुपये है. यह ट्रेन गया में विभिन्न मंदिर, कोलकाता में गंगासागर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर, भुवनेश्वर में कोणार्क मंदिर और जसीडीह में बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन कराएगा. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और वाराणसी में उपलब्ध होगी.