लखनऊःएलडीए स्थित सभागार में उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने स्पष्ट तौर से अधिकारियों को कहा कि अधिकारीगण फील्ड में नहीं निकल रहे हैं. यह स्थिति अच्छी नहीं है अधिकारीगण फील्ड में निकलें. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएं.
'प्राधिकरण की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएं अधिकारी' - लखनऊ में समीक्षा बैठक
यूपी के लखनऊ में गुरुवार को एलडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने फील्ड में न जाने वालों को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अधिकारीगण फील्ड में उतरकर योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएं.
अपने जोन में निकलें अधिकारी
बैठक के दौरान एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कार्यालय समय से पूर्व जो अधिकारी जहां-जहां के प्रभारी/वरिष्ठ अधिकारी हैं, अपने-अपने संबंधित जोन क्षेत्रों में निकलें. साथ ही आकस्मिक निरीक्षण करें और उसके बाद पूरी आख्या उपलब्ध कराएं. आवासीय योजनाओं से संबंधित जो भी जन समस्याएं हैं उनका निराकरण करना अधिकारियों का दायित्व है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि रोजाना देखा जा रहा है कि परिवर्तन संबंधी कार्रवाई में हीलाहवाली की जाती है, जो किसी भी तरीके से ठीक नहीं है. शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करने उनको हड़पने का काम करने वाले भू-माफियाओं पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
अनियमितता मिलने पर बख्शे नहीं जाएंगे अधिकारी
एलडीए वीसी ने कहा कि सभी प्रभारी से संबंधित अन्य विभागों का निरीक्षण अगले एक सप्ताह के अंदर करने और वहां पर फाइलों की स्थिति आदि के बारे में पूरी आख्या उपलब्ध कराएं. साथ ही अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों का निदान करें. उन्होंने बताया कि ऐसे अधिकारी जिनकी कहीं न कहीं मिलीभगत किसी अनियमितता में पाई जाती है तो उनको बख्शा नहीं जाएगा. उपाध्यक्ष द्वारा बैठक में आए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यों में पारदर्शिता लाई जाए, जिससे कि प्राधिकरण की छवि में सुधार आए.