लखनऊ :सूर्य को प्रत्यक्ष देव कहा जाता है क्योंकि उन्हें हम अपने सामने देख सकते हैं और सूर्य देव (Surya Dev) की रोशनी से ही पूरी पृथ्वी पर प्रकाश होता है जो जीवन का आधार है. देवता होने के साथ ही सूर्य एक ग्रह भी हैं और ज्योतिष में उन्हें सभी नौ ग्रहों में सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. इसलिए अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो मान-सम्मान और सुख-समृद्धि में कमी हो जाती है, ऊर्जा की कमी महसूस होने लगती है और कई तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं.
सूर्य देव को खुश करने के लिए रविवार को करें ये उपाय, हर परेशानी होगी दूर
सूर्य को प्रत्यक्ष देव कहा जाता है. रविवार को सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आज हम बताएंगे कुछ आसान उपाय....
सूर्य देव
रविवार को करें सूर्य को प्रसन्न करने के आसान उपाय
- ऐसे में सूर्य की स्थिति मजबूत करने या फिर सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के आसान उपाय कर सकते हैं. रविवार का दिन सूर्य देव की पूजा के लिए खास और विशेष रूप से फलदायी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि अगर सप्ताह के बाकी दिन आप सूर्य देव को जल नहीं चढ़ा पाते, उनकी पूजा नहीं कर पाते तो सिर्फ रविवार के दिन सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी पूजा अवश्य करें. इससे आपको बाकी दिनों का भी पुण्य मिल जाएगा. इसके अलावा इन आसान उपायों को करने से सूर्य देव प्रसन्न हो जाएंगे और आपकी किस्मत का ताला खुल जाएगा.
- पौराणिक ग्रंथों में सूर्य के अर्ध्यदान का विशेष महत्व बताया गया है. प्रतिदिन आपको सुबह के समय तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें लाल फूल और अक्षत डालकर प्रसन्न मन से भगवान सूर्य के मंत्र का जाप करते हुए उन्हें अर्ध्य देना चाहिए. ऐसा करने से भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं और आपके आयु, आरोग्य, धन-धान्य, पुत्र, मित्र, तेज, यश, विद्या, वैभव और सौभाग्य प्रदान करते हैं.
- रविवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर सूर्य देव को जल अर्पित करें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी की समस्या दूर होती है. आप चाहें तो रविवार को जल में थोड़ा सा गुड़ मिलाकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें. ऐसा करना भी शुभ माना जाता है.
- सूर्य देव को लाल रंग बेहद प्रिय है. ऐसे में अगर आप सूर्य देव को जल अर्पित करने से पहले उसमें चुटकी भर कुमकुम डाल दें तो यह उपाय भी सूर्य को प्रसन्न कर सकता है. साथ ही लाल रंग का फूल भी सूर्य देव को अर्पित करें. रविवार को कुमकुम और लाल फूल मिला जल सूर्य देव के साथ ही बरगद के पेड़ में भी चढ़ाएं. इससे भी सूर्य देव प्रसन्न होते हैं.
- रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना भी बेहद प्रभावशाली माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस पाठ को करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और बीमारियों से मुक्ति मिलती है.
- कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करने और सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन व्रत करना चाहिए. इससे मान-सम्मान में वृद्धि होती है और सभी कार्यों में सफलता मिलती है. लेकिन ध्यान रहे कि रविवार के व्रत में आपको नमक का इस्तेमाल नहीं करना है.
इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं.