लखनऊ : देश में अब तक साइबर ठग आपसे मीलों दूर बैठ कर ठगी कर रहे थे, लेकिन अब वे आपके दरवाजे पर नॉक करने लगे हैं. वे सीधा आपके घर आ रहे हैं और बिना कोई ऑर्डर किए पार्सल की डिलीवरी (parcel delivery) देते हैं. इसके बाद साइबर ठग आपको अपनी बातों में फंसाते हैं और एक झटके में बैंक का खाता खाली कर दे रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि लोग ठगों के झांसे में आसानी से आ भी जा रहे हैं.
केस- 1 | केस- 2 |
राजधानी के गुडंबा के रहने वाले नंदन शर्मा के पास एक कॉल आती है. कॉल करने वाला नंदन को बताता है कि वह कोरियर ब्वाॅय है और एक पार्सल लेकर आपके घर के सामने खड़ा हुआ है. नंदन शर्मा जब बाहर कोरियर ब्वाॅय के पास जाते हैं तो उनसे पार्सल के बदले 4400 रुपये मांगता है. जिस पर नंदन कहता है कि उसने कोई आर्डर किया ही नहीं तो वह पेमेंट क्यों करे. डिलीवरी ब्वॉय ने कहा पार्सल में लिखे कस्टमर केयर को नंबर पर फोन मिलाना होगा और झट से उसने फोन मिला दिया. थोड़ी देर कोरियर ब्वाॅय कस्टमर केयर पर खुद बात करता रहा और उसके बाद उसने नंदन से कस्टमर केयर की बात कराई. कस्टमर केयर अटेंडेंट ने नंदन से कहा कि ऑर्डर कैंसिल करने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह बता दें, नंदन ने आए हुए ओटीपी को कस्टमर केयर में बता दिया और उनके खाते से 35000 रुपये निकल गए. | रायबरेली के हेमंत राय के साथ भी ऐसी ही हुआ. उनके घर के बाहर आये एक कोरियर ब्वाॅय एक पार्सल लेकर आया. हेमंत ने कहा कि उन्होंने कोई भी आर्डर नहीं किया है, इसलिए वह शायद किसी और का पार्सल हो सकता है. कोरियर ब्वाॅय ने पार्सल को दिखाते हुए हेमंत से कहा कि उसमें उनका ही एड्रेस लिखा हुआ है, ऐसे में आर्डर तो लेना पड़ेगा. हेमंत ने कहा कि यह कैश ऑन डिलीवरी है इसका मतलब मुझे पैसे देकर यह आर्डर लेना होगा इसलिए इसे वापस ले जाओ. जिस पर कोरियर ब्वाॅय ने हेमंत से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि अगर यह पार्सल मैं ऐसे ही वापस ले गया तो इसका पेमेंट मुझे अपनी जेब से करना होगा और वह गरीब आदमी है, इतना पेमेंट कैसे करेगा. इसके लिए आप इस आर्डर को कैंसिल कर दीजिए. कोरियर ब्वाॅय हेमंत को एक लिंक शेयर करता है, जिससे वह आर्डर को कैंसिल करने के लिए कहता है. हेमंत जैसे ही उस लिंक को ओपन कर उसने दिए गए निर्देश को फॉलो करता है उसके खाते से 13000 कट जाते हैं. |