लखनऊ:बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की समीक्षा बैठक की. डॉ. द्विवेदी ने अधिकारियों को नवनियुक्त और स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन भुगतान शीघ्र कराए जाने के आदेश दिए.
उन्होंने कहा कि अंतर्जनपदीय शिक्षक स्थानांतरण में एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित शिक्षकों को कई जनपदों में लास्ट पे सर्टिफिकेट (एलपीसी) न मिलने के कारण स्थानांतरित जनपदों में उनको वेतन नहीं मिल पा रहा है. इसलिए इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए. सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि यथाशीघ्र एलपीसी भेजें, ताकि जो ट्रांसफर होकर आए हैं उनका वेतन मिलना शुरू हो.