लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया और मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद राशीद महली ने लखनऊ की ईदगाह से चांद देखकर देशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद पेश की. दरअसल बकरीद का पर्व चांद दिखने के दसवें दिन मनाया जाता है. शुक्रवार को चांद होने के चलते देश भर में 12 अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी.
लखनऊः हुआ चांद का दीदार, देश भर में 12 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद - बकरीद
राजधानी लखनऊ में मुसलमानों के अहम त्योहारों में से एक बकरीद के त्योहार के चांद दिखने की तजदीक हो गई है. मरकजी चांद कमेटी और शिया चांद कमेटी ने ईद-उल-अजहा के चांद दिखने के साथ ही बकरीद के त्योहार को 12 अगस्त को मनाये जाने का एलान किया है.
12 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद
वहीं शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने भी लखनऊ के सतखंडा से चांद देखकर देशवासियों से बकरीद का पर्व मनाने का एलान किया है और बकरीद की मुबारकबाद पेश की. इस दौरान मौलाना खालिद राशीद महली ने कहा कि बिना किसी डर और खौफ के सभी लोग कुर्बानी के अपने फर्ज को अंजाम दें.