उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए सैनिटाइज और रैपिंग की व्यवस्था, देना होगा शुल्क - लखनऊ जंक्शन स्टेशन

कोरोना को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने फिर से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. आज लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बैगेज सैनिटाइजेशन और रैपिंग का शुभारंभ किया.

सैनिटाइज और रैपिंग की व्यवस्था.
सैनिटाइज और रैपिंग की व्यवस्था.

By

Published : Feb 24, 2021, 5:32 AM IST

लखनऊ: बीते दिनों में कोरोना ने फिर से दस्तक देना शुरू कर दिया है. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने भी सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बैगेज सैनिटाइजेशन और रैपिंग का शुभारंभ किया.


बैग सैनिटाइज करा सकते हैं यात्री

रेलवे बोर्ड की अघतन नीति के अनुसार, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा स्टेशनों पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आने और जाने वाले यात्री अपने सामान को सैनिटाइज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह सुविधा यात्रियों के लिए अनिवार्य नहीं है. 'बुक बैगेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा लखनऊ जंक्शन और गोरखपुर जंक्शन पर यह सुविधा संचालित की गई है. इसके लिए यात्रियों को 10 रुपये सैनिटाइज कराने के लिए और रैपिंग के लिए 50 रुपये देने होंगे. इसके बाद यात्री सीधे अपने बैग को ट्रेन में ले जा सकेंगे.

मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बैगेज सैनिटाइजेशन और रैपिंग का शुभारंभ करने के बाद लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, कानकोर्स एरिया, कैब-वे प्लेटफार्म संख्या 6 और अन्य यात्री सुविधाओं आदि का निरीक्षण किया. इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंबर प्रताप सिंह, स्टेशन निदेशक गिरीश कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details