लखनऊ: अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में राजधानी लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में लगातार आरोपियों का बयान दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार को मामले में आरोपी वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज किया गया. इस मामले से जुड़े वकील केके मिश्रा ने बताया कि जोशी से कोर्ट ने करीब 300 सवाल पूछे, जिनमें से उन्होंने जानकारी नहीं होने पर कई सवालों का जवाब नहीं दिया. जोशी का बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया गया.
केके मिश्रा ने कहा कि बाबरी विध्वंस मामले के दौरान कांग्रेस की सरकार थी. इसलिए राजनीतिक द्वेष के कारण एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया कि जोशी का बयान 313 सीआरपीसी के तहत सीबीआई कोर्ट में दर्ज किया गया. मामले में आरोपी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का बयान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया जाएगा.